विद्या बालन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया मजेदार वीडियो
विद्या बालन ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया हैं। इस वीडियो में विद्या, फ्री साइज टीशर्ट में बालों की चोटी बनाए हुए दिखाई दें रही हैं।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो शेयर किया है। विद्या बालन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। विद्या बालन ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया हैं। इस वीडियो में विद्या, फ्री साइज टीशर्ट में बालों की चोटी बनाए हुए दिखाई दें रही हैं।
https://www.instagram.com/p/CkvvWwuDxds/
ये भी पढ़ें:- Bigg Boss 16: अचर्ना ही नहीं ये कंटेस्टेंट्स भी कर चुके हैं मारपीट, घर से निकाले जाने के बाद फिर बुलाया
वीडियो में विद्या बालन फिल्म नाजायज का गाना ‘अभी जिन्दा हूं तो जी लेने दो’ गाती हैं और गूगल से इसी गाने को प्ले करने की डिमांड करती हैं। जिस पर गूगल की ओर से रिप्लाई आता है,’दो ही लाइन बची है वो भी तू ही गा ले।’ ये सुनते ही विद्या बालन चौंक उठती हैं। विद्या ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ’हैलो गूगल।
ये भी पढ़ें:-Hina Khan Photos : हिना खान ने ब्लैक ड्रेस पहनकर दिखाई कातिल अदाएं, सामने आईं लेटेस्ट तस्वीरें