बहराइच : कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ

अमृत विचार, जरवलरोड, बहराइच। जरवल विकास खंड के ग्राम पंचायत रिठौरा में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। गांव की महिलाएं सिर पर कलश लेकर नदी के तट पर पहुंची। सभी ने जल भरकर पूजित स्थान पर कलश स्थापित किया। जरवल विकास खंड के ग्राम पंचायत रिठौरा में श्रीमद् भागवत कथा …
अमृत विचार, जरवलरोड, बहराइच। जरवल विकास खंड के ग्राम पंचायत रिठौरा में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। गांव की महिलाएं सिर पर कलश लेकर नदी के तट पर पहुंची। सभी ने जल भरकर पूजित स्थान पर कलश स्थापित किया।
जरवल विकास खंड के ग्राम पंचायत रिठौरा में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ है। कथा से पूर्व महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। सिर पर कलश लेकर महिलाएं गांव भ्रमण करते हुए घाघरा नदी के तट पर पहुंची। यहां पर सभी ने नदी से जल भरा। इसके बाद सभी भजनों पर झूमते हुए पूजित स्थल पहुंची।
कलश की स्थापना पूजित स्थल पर हुई। आचार्य जय प्रकाश शुक्ल द्वारा घट की स्थापना कराई गई। शाम से श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ। जिसमें पंडित जय प्रकाश शुक्ल शास्त्री और देश दीपक ने कथा सुनाया। इस दौरान आयोजक विमला देवी, हरिश्चंद गुप्ता, जयचंद, संजय गुप्ता, सोहन लाल, स्वतंत्र गुप्ता, अर्पित, अपार शक्ति, अभिनंदन समेत अन्य शामिल रहे।
यह भी पढ़ें:- बहराइच: पांच अवैध असलहे के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार