अयोध्या: विधायक के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज के घटिया निर्माण की जांच शुरू

रुदौली/ अयोध्या, अमृत विचार। मवई ब्लॉक क्षेत्र के मांजनपुर गांव में पांच एकड़ भूमि पर बन रहे आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगा है। ग्रामीणों की शिकायत पर रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव के निर्देश पर इसकी जांच शुरू कर दी गई है। विधायक के निर्देश पर …
रुदौली/ अयोध्या, अमृत विचार। मवई ब्लॉक क्षेत्र के मांजनपुर गांव में पांच एकड़ भूमि पर बन रहे आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगा है। ग्रामीणों की शिकायत पर रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव के निर्देश पर इसकी जांच शुरू कर दी गई है।
विधायक के निर्देश पर प्रोजेक्ट मैनेजर देवव्रत पवार ने खुद मौके पर जाकर निर्माण परखा और जांच के लिए निर्माण सामाग्री के नमूने लिए। उन्होंने बताया कि जांच में जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके तहत जिम्मेदार पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि रुदौली तहसील के मांजनपुर में निर्माणाधीन आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की लागत लगभग 49 करोड़ रुपए है। मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य सीएंडएस कंपनी करा रही है। आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में छह ब्लॉक में एक ब्लॉक हॉस्पिटल का रहेगा। एक गर्ल्स हॉस्टल ब्लॉक, एक ब्वायज हॉस्टल ब्लॉक, एक एकेडमी ब्लॉक व दो ब्लॉक टीचरों के रहने के लिए बनाए जाएंगे।
इसके अलावा एक रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, हर्बल गार्डन, ग्रीन गार्डन आदि बनाए जाएंगे। आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के निर्माण की अवधि 24 महीने कार्यदायी संस्था को दिया गया है। रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने बताया कि निर्माण कार्य में होने वाली कोई भी लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।