लखनऊ: पुरानी पेंशन बहाल को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का धरना, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

लखनऊ। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर देश के कई राज्यों में आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद 11 सूत्रीय मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दे रहा है। राजधानी लखनऊ में जिलाधिकारी आवास के सामने कर्मचारी प्रेरणा स्थल पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की जिला इकाई अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी है। यह धरना …
लखनऊ। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर देश के कई राज्यों में आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद 11 सूत्रीय मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दे रहा है। राजधानी लखनऊ में जिलाधिकारी आवास के सामने कर्मचारी प्रेरणा स्थल पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की जिला इकाई अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी है।
यह धरना पूरे प्रदेश में जिले स्तर पर चल रहा है। वहीं लखनऊ में जिलाध्यक्ष अमिता त्रिपाठी के नेतृत्व में धरना दिया जा रहा है। इस धरने में जिलाध्यक्ष अमिता त्रिपाठी, जिला मंत्री सुभाष चन्द्र तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, सम्प्रेक्षक फईम अख्तर के अलावा राजधानी के सभी विभागों के कर्मचारी शामिल हुए हैं।
कर्मचारियों का कहना है कि सरकार उनकी 11 सूत्रीय मांगों को पूरी करे और पुरानी पेंशन को बहाल करे। इसके अलावा उन्होंने कैशलेस व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू करने की भी मांग उठाई है। जिलाध्यक्ष अमिता त्रिपाठी ने बताया कि हम पुरानी पेंशन बहाल समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दे रहे है। जिसको लेकर हम जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च निकालेंगे और जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपेंगे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या : एमएलसी चुनाव में वोटर बनाने को सौंपे 2176 फार्म