अयोध्या : अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण को लेकर प्राधिकरण ने बांध रखे हैं हाथ

अयोध्या : अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण को लेकर प्राधिकरण ने बांध रखे हैं हाथ

अमृत विचार, अयोध्या। अयोध्या विकास प्राधिकरण अवैध निर्माण को ध्वस्त कराने के आदेशों पर अमल करने से कतरा रहा है। इस वर्ष करीब 75 भवनों को ध्वस्त करने के आदेशों के बाद आज तक इन भवनों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। शहर में बन रहे भवन सुनियोजित तरीके से नहीं बल्कि प्राधिकरण …

अमृत विचार, अयोध्या। अयोध्या विकास प्राधिकरण अवैध निर्माण को ध्वस्त कराने के आदेशों पर अमल करने से कतरा रहा है। इस वर्ष करीब 75 भवनों को ध्वस्त करने के आदेशों के बाद आज तक इन भवनों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। शहर में बन रहे भवन सुनियोजित तरीके से नहीं बल्कि प्राधिकरण के पेशेवरों की देखरेख में अनियोजित तरीके से बनाए जा रहे हैं। प्राधिकरण के अवर अभियंता के मेठ उनको सभी क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्य के चलने की सूचना उपलब्ध कराते हैं।

सूचना पर मौके पर पहुंचे अवर अभियंता पहले कार्य को रूकवा देते हैं। बाद में उनको संतुष्ट करने के बाद जिस निर्माण कार्य को रोका जाता है। वह दोबारा से शुरू हो जाता है। मिली जानकारी के अनुसार यह सारे निर्माण विकास प्राधिकरण की देखरेख और शह पर किए गए हैं। प्राधिकरण की अनदेखी के चलते ही आधा शहर अनियोजित तरीके से बस गया है। हालात यह हैं कि निर्माण भी करा लिया गया और लोगों ने अपने भवनों का लैण्डयूज भी नहीं बदलवाया गया।

पूरे प्राधिकरण पर भू माफिया का कब्जा है। इन भू माफिया को प्राधिकरण में हो रही एक एक हरकत का पता लगातार चलता रहता है। प्राधिकरण के आठ अवर अभियंताओं को प्रवर्तन के कार्य पर लगाए जाने के बावजूद धड़ल्ले से अवैध भवनों का निर्माण कार्य पूरे शहर में चल रहा है। यह निर्माण कार्य कोई मुफ्त में नहीं कराए जा रहे हैं बल्कि इसकी एवज में विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक की जेब गर्म की जा रही है।

इसे लेकर अवर अभियंताओं की भूमिका भी संदिग्ध है। इस सम्बन्ध में अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियन्ता अजय कुमार ने बताया कि अवैध निर्माण एक प्रक्रिया के तहत ध्वस्त किए जाते हैं। संबधित लोगों को नोटिस दी जा चुकी है। प्राधिकरण का प्रवर्तन दल नियमानुसार कार्रवाई करता है।

यह भी पढ़ें:- अयोध्या: कार्तिक पूर्णिमा पर बन्द रहेगा रामलला मंदिर का कपाट