लखनऊ में डेंगू का डंक, बढ़ रहे मरीज, डीएम ने देखी अस्पताल की व्यवस्था, स्कूलों के लिए जारी की एडवाइजरी

लखनऊ अमृत विचार। राजधानी डेंगू बुखार के मरीजों संख्या बढ़ रही है। अस्पतालों बेड की कमी हो रही है। ऐसे में मौजूदा चिकित्सा व्यवस्था का जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वह पार्क रोड स्थित सिविल अस्पताल पहुंचे। जहां सिविल अस्पताल के निदेशक ने उन्हें बताया कि अस्पताल में …
लखनऊ अमृत विचार। राजधानी डेंगू बुखार के मरीजों संख्या बढ़ रही है। अस्पतालों बेड की कमी हो रही है। ऐसे में मौजूदा चिकित्सा व्यवस्था का जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वह पार्क रोड स्थित सिविल अस्पताल पहुंचे। जहां सिविल अस्पताल के निदेशक ने उन्हें बताया कि अस्पताल में कुल 16 पेशेंट एडमिट है साथ ही कुल 34 बेड रिजर्व में डेंगू के लिए रखे गए है।
निदेशक ने बताया कि प्लेटलेट्स की भी कमी नहीं है बेड भी पर्याप्त हैं सभी को सभी सुविधाएं आसानी से दी जा रही हैं ना एडमिशन में कोई दिक्कत है ना इलाज में कोई कमी है। ज़िलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की सभी रोगियों को उच्च स्तरीय उपचार उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने इस दौरान नगर निगम को दिन में दो बार सुबह और शाम फॉगिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही ज़िलाधिकारी द्वारा सभी विद्यालयों को एडवाइजरी जारी की गई कि विद्यायलों में सभी बच्चे पूरी बांह के कपड़े पहन कर आयें।
साथ ही ज़िलाधिकारी की ओर से बताया गया कि आशा कार्यकर्ता बुखार और इंफ्लुएंजा के लक्षण के मरीजों की पहचान कर उनकी लाइन लिस्टिंग करें। इसके अलावा वह लोगों को मच्छरों से बचाव के लिए “क्या करें और क्या न करें” के लिए जागरूक करें । साथ ही वह समुदाय को यह जानकारी भी दें कि बुखार आने पर स्वयं कोई इलाज न करें। पास के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच और इलाज कराएं ।
मच्छरों की ब्रीडिंग रोकने के उपाय
◆ वाटर टैंक व कंटेनरों को ढक कर रखे, घर के अंदर व आसपास पानी को जमा न होने दे।
◆ अनावश्यक कन्टेनर, कबाड़, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दें । तत्काल उसका निस्तारण सुनिश्चित करे।
◆ प्रत्येक सप्ताह कूलर का पानी बदले, कूलर आदि में ज़्यादा दिनों तक पानी जमा न होने दे।
◆ घरों और होटल के वाटर टैंक में लार्वीवोरस मछली का उपयोग करें।
◆ बर्ड बाथ, फूलदान आदि में प्रत्येक सप्ताह पानी बदलें।
स्वयं बचाव के उपाय
◆सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें ।
◆दिन के समय मच्छरों के काटने से बचने के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहने |
◆बुखार आने पर पैरासिटामोल का सेवन करें।
क्या न करें :-
◆घर मे या घर के आस पास कूलर, बाल्टी, बैरल, फूलदान, बर्ड बाथ, फ्रीज़, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दें।
◆टूटे बर्तन, अनुपयोगी बोतल, टिन, पुराने टायर, और कबाड़ को घर मे न जमा होने दे और न ही घर के पास उन्हें फेंकें। उक्त चीज़ों का उचित निस्तारण सुनिश्चित कराएं ताकि उसमे मच्छरों की ब्रीडिंग न हो पाए।
◆बुखार होने पर एस्प्रिन का सेवन न करें।
ये भी पढ़े-: लखनऊ में डेंगू के बढ़े मरीज, 13 घरों को स्वास्थ्य विभाग ने थमाया नोटिस