लखनऊः पोस्टर लगाकर बेची जा रही छूट पर शराब, चंद कदमों पर पुलिस चौकी, पुलिसकर्मी मौन
2.png)
लखनऊ, अमृत विचारः पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर पोस्टर लगाकर शराब बेची जा रही है लेकिन पुलिस वाले मौन है। परिवर्तन चौराहे पर स्थित शराब की दुकान के बाहर पोस्टर लगाकर बोतल पर 150, अध्धा पर 80 और पउवा पर 30 रुपये की छूट पर शराब बेची जा रही है। ई-लाटरी के बाद बहुत से दुकानदारों के पास पुराना शराब का स्टॉक पड़ा हुआ है जिसको बेचने के लिए दुकानदार पोस्टर लगाकर शराब बेच रहे है। लोगों को शराब की कम कीमत दिखाकर शराब बेची जा रही है। दुकानदार मानकों को उल्लघंन कर रहे है लेकिन किसी की नजर इस पर नहीं जा रही है।
शराब व्यवसासियों के पास शराब का बहुत सा स्टॉक लगा हुआ है जिसको 30 मार्च तक खत्म करना है। दुकानदारों का कहना है कि 30 मार्च को अब तीन दिन ही शेष रह गये है जिसको देखते हुए शराब काे कम दामों में बेच रहे हैं।
जिला आबकारी अधिकारी करूणेन्द्र सिंह ने कहा कि पोस्टर लगाकर शराब कम दामों का प्रचार प्रसार करना गलत है। सूचना मिलने पर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ेः लखनऊः पुनर्वास केंद्र में दो बच्चों की मौत, 12 से अधिक बीमारी, जहरीला खाना खाने से बिगड़ी तबियत