Bareilly: गर्मी दिखा रही तेवर! पारा 35 डिग्री पार...तीन दिन चलेंगी तेज हवाएं

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। तेज धूप के कारण तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा। वहीं, न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक तेज हवाएं चलेंगी, जिससे थोड़ी राहत मिलने की संभावना है।

मार्च के अंतिम सप्ताह में ही गर्मी का यह असर दिखना असामान्य नहीं है, लेकिन इस बार तापमान तेजी से बढ़ रहा है। सुबह और शाम की ठंडक अब कम होती जा रही है और दोपहर के समय तेज धूप लोगों को परेशान करने लगी है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि हो सकती है। ऐसे में लोगों को गर्मी से बचाव के उपाय करने की जरूरत होगी।

तेज हवाएं चलने की वजह से कुछ समय के लिए राहत जरूर मिल सकती है, लेकिन इससे धूल भरी आंधी चलने की संभावना भी बनी रहेगी। खासकर दमा और एलर्जी से पीड़ित लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।

गर्मी से बचने के लिए हल्के और सूती कपड़े पहनना, अधिक मात्रा में पानी पीना और धूप में ज्यादा देर तक न रहने की सलाह दी जा रही है। बाहर निकलते समय छाते या टोपी का इस्तेमाल करना भी फायदेमंद रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, तापमान में जल्द ही और बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे लू चलने की भी संभावना रहेगी।

संबंधित समाचार