रामपुर: प्रेमी के घर पहुंची किशोरी का हंगामा...बोली-मेरी शादी करवाओ

रामपुर,अमृतविचार। चौकी क्षेत्र के गांव की किशोरी शादी करने के लिए अपने प्रेमी के घर पहुंची और शादी की जिद पर अड़ गई। जिससे युवक पक्ष में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस को सूचना देकर किशोरी को उसके घर तक पहुंचाया।
मसवासी चौकी क्षेत्र एक गांव निवासी एक किशोरी अपने गांव से चलकर नगर के एक मोहल्ले में पहुंच गई। उसने प्रेमी के साथ शादी करने की जिद की। लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन किशोरी एक भी सुनने को तैयार नहीं थी। गांव के कुछ संभ्रांत लोगों को बुलाया गया लोगों ने भी किशोरी को काफी समझाया। इसी बीच मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने किशोरी की मां और पिता को बुला लिया।
संभ्रांत लोगों की मौजूदगी में किशोरी को सौंप दिया। बताते हैं कि किशोरी दूसरी बार प्रेमी युवक के घर पहुंची थी। पुलिस चौकी में कुछ संभ्रांत लोगों की मौजूदगी में समझौता हुआ। उसके बाद दोनों पक्षों के परिवारजन युवक और किशोरी को समझाकर रखेंगे। इस बाबत दोनों पक्षों ने समझौते नामे पर हस्ताक्षर किए हैं।