बरेली: बिजली चोरों पर अंकुश लगाने के लिए विभाग हुआ सक्रिय, भोर में चलेगा अभियान
बरेली, अमृत विचार। बिजली चोरों पर अंकुश लगााने के लिए बिजली विभाग अब सक्रिय हो गया है। बिजली चोरी रोकने के लिए वह अब सुबह तड़के टीम के साथ निकल पड़ेगा। जिन बकायदारों का दस हजार रूपये से ज्यादा का बिल है उनके ऊपर एक्शन लिया जाएगा। सुबह अभियान चलाने का मुख्य कारण यह है …
बरेली, अमृत विचार। बिजली चोरों पर अंकुश लगााने के लिए बिजली विभाग अब सक्रिय हो गया है। बिजली चोरी रोकने के लिए वह अब सुबह तड़के टीम के साथ निकल पड़ेगा। जिन बकायदारों का दस हजार रूपये से ज्यादा का बिल है उनके ऊपर एक्शन लिया जाएगा। सुबह अभियान चलाने का मुख्य कारण यह है कि जो बिजली चोरी करते हैं वह रात को कटिया डाल कर सुबह उसे हटा देते हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली: साइबर ठगों ने लेक्चरर को बनाया शिकार, दो लाख की ठगी
शहर के गंगापुर, कटीकुईया, मठकी चौकी, बासमण्डी, पुराना शहर, पनवड़िया, गणेशनगर, सुभाषनगर, मढ़ीनाथ, बाकरगंज, स्लीपर रोड, करगैना, मुंशीनगर कालोनी सहित कई क्षेत्रों में लगातार बिजली चोरी की सूचना विभागीय अधिकारियों को मिल रही है। इसके लिए विभागीय स्तर पर टीमों का गठन कर लिया गया है। टीमें सबसे ज्यादा बिजली चोरी वाले मोहल्लों को चिन्हित कर सुबह पांच से छह बजे के बीच अभियान चलायेंगी।
अक्टूबर माह में 150 लोगो पर दर्ज हुई प्राथमिकी
बकाएदारों के खिलाफ अक्टूबर माह में वसूली अभियान चलाया गया था। विभागीय कार्रवाई के दौरान शहरी क्षेत्र में कनेक्शन काटे जाने के बाद दोबारा अवैध रूप से लाइन चालू करने पर 150 उपभोक्ताओं के खिलाफ संबंधित थाने में धारा 138 बी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। ऐसे लोगों को अगर दोबारा चोरी करते पकड़ा जाएगा तो विभाग उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेगा
ये भी पढे़ं- बरेली: वाट्सएप पर मैसेज में पति ने लिखा तलाक-तलाक-तलाक, महिला ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार