रुद्रपुर: कुमाऊं विवि के लिए महिला फुटबॉल टीम की चयन प्रक्रिया शुरू

रुद्रपुर, अमृत विचार। कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतरमहाविद्यालय फुटबॉल महिला ट्रायल प्रक्रिया एमेनिटी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में प्रारंभ हुई। जिसमें कई महाविद्यालयों के 23 महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। बताया जा रहा है कि चयनित टीम अमृतसर में होने वाले नॉर्थ जोन विवि फुटबॉल प्रति स्पर्धा में विवि का प्रतिनिधित्व करेगी। मंगलवार को वरिष्ठ भाजपा नेता …
रुद्रपुर, अमृत विचार। कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतरमहाविद्यालय फुटबॉल महिला ट्रायल प्रक्रिया एमेनिटी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में प्रारंभ हुई। जिसमें कई महाविद्यालयों के 23 महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। बताया जा रहा है कि चयनित टीम अमृतसर में होने वाले नॉर्थ जोन विवि फुटबॉल प्रति स्पर्धा में विवि का प्रतिनिधित्व करेगी।
मंगलवार को वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ और कुमाऊं विवि के क्रीडाधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर के चयन प्रक्रिया का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि चुघ ने कहा कि उत्तराखंड में खेलों में महिला खिलाड़ियों का भविष्य बेहतर है। प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
विशेषकर महिला खिलाड़ियों को खेलों में आगे लाने के लिए खेल सुविधाओं के साथ बेहतर प्रशिक्षक मुहैया करा रही है। जिसका परिणाम यह रहा कि प्रदेश के कई खिलाड़ियों ने खेलों में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर प्रदेश को गौरववित किया। कुमाऊं विवि के क्रीडाधिकारी शर्मा ने बताया कि चयन प्रक्रिया में कुमाऊं विश्वविद्यालय से एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी, राधे हरि कॉलेज काशीपुर, एसबीएस पीजी कॉलेज रुद्रपुर, डीए सबी कैंपस नैनीताल, पीएनजी कॉलेज रामनगर की 23 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
चयन प्रक्रिया से गुजरने के बाद कुमाऊं विश्वविद्यालय की महिला फुटबॉल टीम बनाई जाएगी। जो दिसंबर माह में जीएनडीयू अमृतसर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभा करेगी। इस मौके पर सुभाष अरोड़ा, जितेंद्र बिष्ट, हारून रशीद, डिसएबल स्पोर्ट इन सोसा इटी के प्रदेश महामंत्री हरीश चौधरी, एसआईएमटी के प्राचार्य एसके त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।