हमीरपुर : धनुष भंग का प्रसंग देख दर्शक हुए मुग्ध

अमृत विचार, मौदहा (हमीरपुर)। पिछले चार दशक से हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों के सहयोग से रामलीला का आयोजन कराया जा रहा है। सोमवार रात रामलीला में धनुष भंग का आयोजन हुआ। इस दौरान हजारों की संख्या में दर्शकों ने आनंद लिया। कस्बे के फत्तेपुर मोहल्ले में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी हिंदू मुस्लिम …
अमृत विचार, मौदहा (हमीरपुर)। पिछले चार दशक से हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों के सहयोग से रामलीला का आयोजन कराया जा रहा है। सोमवार रात रामलीला में धनुष भंग का आयोजन हुआ। इस दौरान हजारों की संख्या में दर्शकों ने आनंद लिया।
कस्बे के फत्तेपुर मोहल्ले में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों के सहयोग से रामलीला का आयोजन किया गया।
जिसमें कलाकारों द्वारा धनुष भंग की महिमा का वर्णन प्रस्तुत किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में दर्शकों ने आनंद लिया। बताते चलें कि फत्तेपुर में लगभग चार दशक से अधिक समय से हिंदू मुस्लिम समुदाय के सहयोग से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है।
इस दौरान रामलीला कमेटी अध्यक्ष शमशुल हक, संरक्षक प्रमोद गोस्वामी, उपाध्यक्ष अवधेश प्रधान, कोषाध्यक्ष रामकिशोर गुप्ता के साथ कमलेश, अशोक बाबा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-बहराइच : रामलीला मैदान में डेरा जमाए मगरमच्छ को वन विभाग ने पकड़ा, बबई नाला में छोड़ा