बहराइच : रामलीला मैदान में डेरा जमाए मगरमच्छ को वन विभाग ने पकड़ा, बबई नाला में छोड़ा

बहराइच : रामलीला मैदान में डेरा जमाए मगरमच्छ को वन विभाग ने पकड़ा, बबई नाला में छोड़ा

अमृत विचार, मिहीपुरवा, बहराइच। बाढ़ के पानी में बीते दिनों एक मगरमच्छ बहकर आ गया। मगरमच्छ ने राम लीला मैदान में डेरा जमा लिया था। शनिवार को वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को जाल से पकड़कर उसे बबई नाले में छोड़ दिया है। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर वन रेज अंतर्गत जंगल के निकट …

अमृत विचार, मिहीपुरवा, बहराइच। बाढ़ के पानी में बीते दिनों एक मगरमच्छ बहकर आ गया। मगरमच्छ ने राम लीला मैदान में डेरा जमा लिया था। शनिवार को वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को जाल से पकड़कर उसे बबई नाले में छोड़ दिया है। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर वन रेज अंतर्गत जंगल के निकट मिहींपुरवा कस्बे के रामलीला मेला मैदान तालाब में एक मगरमच्छ कई दिनों से डेरा जमाये था।

तालाब में मगरमच्छ की चहलकदमी लोगों द्वारा कई दिनों से देखी जा रही थी । शुक्रवार को तालाब में पुनः मगरमच्छ दिखने पर ग्रामीणों द्वारा मोतीपुर रेंज को इसकी सूचना दी गई । सूचना पर मोतीपुर रेंजर महेंद्र कुमार मौर्य के निर्देश पर वन विभाग की टीम मे वन्यजीव रक्षक देवता दीन तिवारी ,बीट वाचर अवधेश कुमार , वाचर रामगोपाल, के साथ मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद भी मगरमच्छ को रेस्क्यू नहीं कर पाए।

दूसरे दिन शनिवार को शिकारियों के साथ वन विभाग की टीम पहुंची और तालाब में जाल डालकर काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकड़ा गया। मगरमच्छ को पकड़कर मोतीपुर रेंज ले जाया गया। मोतीपुर रेंजर महेंद्र कुमार मौर्या ने बताया पकड़े गए मगरमच्छ को मोतीपुर रेंज के बबई नाला में छोड़ा दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- दहशत : अजगर निकलने से इलाके में मचा हड़कंप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू