मोरबी में हुए हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, गुजरात के सीएम से की बात

नई दिल्ली। मोरबी में हुए हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा मोरबी में हुए हादसे से बेहद दुखी हूं। इस संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य अधिकारियों से बात की। राहत और बचाव कार्य जोरों पर चल रहा है और प्रभावितों को सभी आवश्यक सहायता …
नई दिल्ली। मोरबी में हुए हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा मोरबी में हुए हादसे से बेहद दुखी हूं। इस संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य अधिकारियों से बात की। राहत और बचाव कार्य जोरों पर चल रहा है और प्रभावितों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है।
મોરબી ખાતે થયેલ દુર્ઘટનાથી અત્યંત દુ:ખી છું. આ અંગે ગુજરાતના મુખ્યમંત્રી શ્રી @Bhupendrapbjp તથા અન્ય અધિકારીઓ સાથે વાત કરી. રાહત અને બચાવ કામગીરી પુરઝડપે ચાલી રહી છે તથા અસરગ્રસ્તોને તમામ આવશ્યક સહાય પૂરી પાડવામાં આવી રહી છે.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 30, 2022
ये भी पढे़ं- गुजरात: मोरबी में पुल टूटने से बड़ा हादसा, 400 से ज्यादा लोग नदी में गिरे, 32 लोगों की मौत