लखनऊ: छठ पूजा सामग्री की खरीदारी हुई शुरू, बाजारों में खरीदारों को बढ़ी चहल-पहल

लखनऊ। छठ पूजा का महापर्व शुक्रवार से नहाय-खाय के साथ शुरु हो गया है। चार दिन चलने वाली छठ पूजा को लेकर राजधानी लखनऊ में तैयारियां पूरी हो चुकी है। जिसका उत्साह घाटों से लेकर बाजारों में भी देखने को मिल रहा है। इस बीच बाजारों में पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए शनिवार को …
लखनऊ। छठ पूजा का महापर्व शुक्रवार से नहाय-खाय के साथ शुरु हो गया है। चार दिन चलने वाली छठ पूजा को लेकर राजधानी लखनऊ में तैयारियां पूरी हो चुकी है। जिसका उत्साह घाटों से लेकर बाजारों में भी देखने को मिल रहा है। इस बीच बाजारों में पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए शनिवार को बाजार में काफी ज्यादा चहल-पहल है।
पूजा के लिए बाजारों में खरीदारों का जमावड़ा लगा हुआ है। व्रती अपने परिवार के साथ बाजारों में खरीददारी करते नजर आए हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा फलों की दुकानों पर भीड़ देखने को मिली है।
बाजारों में खरीददार टोकरी, डलवा, गुड़, चंदन, चावल, सिंदूर, धूपबत्ती, कुमकुम, कपूर के अलावा फलों में सेब, केला, अमरुद, नारियल, शरीफा, नाशपाती और बड़ा वाला नींबू, सुथनी, शकरकंदी, मूली, बैंगन, मिठाइयां और हल्दी, मूली और अदरक का हरे पौधे ,गन्ने आदि सामग्री खरीद रहे है।
बता दें कि पूजा में पांच गन्ने छठ घाट पर घर बनाने के लिए और दो प्रसाद के रूप में टोकरियों में रखने के लिए खरीदे जाते है। इसके अलावा पूजन सामग्री में मौसमी फल और सब्जियों को भी शामिल किया जाता है।
अमृत विचार से बात करते हुए दुकानदारों ने बताया कि महंगाई थोड़ी बढ़ी है लेकीन कारोबार अच्छा हो रहा है। दामों की बात करे तो सूप 70 रुपए से 90 रुपए में बिक रहा है और डलवा 150 रुपए से 200 रुपए का बिक रहा है।
यह भी पढ़ें:-छठ पूजा : 30 से 31 अक्टूबर तक यातायात रहेगा प्रभावित, विभाग ने बनाई रणनीति