दुश्वारियां : सिविल अस्पताल में ओपीडी सेवा बंद होने से मरीज हुए परेशान

दुश्वारियां : सिविल अस्पताल में ओपीडी सेवा बंद होने से मरीज हुए परेशान

अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी की लाइफलाइन कहे जाने वाले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल (सिविल) की ओपीडी सेवाएं बुधवार को बंद रही। ओपीडी सेवा बंद होने से जिलों से आने वाले मरीजों को काफी परेशानी हुई। बाराबंकी के लखपेड़ाबाग निवासी राम बहादुर यादव अपने पिताजी को दिखाने आए थे लेकिन उन्हें वापस लौटना पड़ा। …

अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी की लाइफलाइन कहे जाने वाले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल (सिविल) की ओपीडी सेवाएं बुधवार को बंद रही। ओपीडी सेवा बंद होने से जिलों से आने वाले मरीजों को काफी परेशानी हुई। बाराबंकी के लखपेड़ाबाग निवासी राम बहादुर यादव अपने पिताजी को दिखाने आए थे लेकिन उन्हें वापस लौटना पड़ा।

वही सीतापुर के कमला पुर निवासी राजेंद्र कुमार वर्मा ने बताया तेरी मां का इलाज सिविल अस्पताल से ही चल रहा है बीती रात उन्हें कुछ प्रॉब्लम हुई थी।

जिसके बाद वह सुबह ओपीडी में दिखाने आए थे लेकिन ओपीडी बंद थी। इस तरह के दर्जनों मरीजों के तीमारदारों ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि आज के दिन ओपीडी नहीं खुलेगी अगर पता होता तो वह आज नहीं आते।

यह भी पढ़ें:-बरेली: सरकारी अस्पतालों में ओपीडी बंद, इमरजेंसी सेवा रहेगी चालू