लखनऊ: महापौर और डीएम ने पीएम मोदी का किया स्वागत

लखनऊ, अमृत विचार। अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे पीएम नरेंद्र मोदी का लखनऊ एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ। महापौर संयुक्ता भाटिया और जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने पुष्प देकर पीएम का स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर बाद 3:20 बजे विशेष विमान से चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर उतरे। वीआईपी हैंगर …
लखनऊ, अमृत विचार। अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे पीएम नरेंद्र मोदी का लखनऊ एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ। महापौर संयुक्ता भाटिया और जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने पुष्प देकर पीएम का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर बाद 3:20 बजे विशेष विमान से चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर उतरे। वीआईपी हैंगर में उनका स्वागत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, महापौर संयुक्ता भाटिया और जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने किया। थोड़ी देर रुकने के बाद पीएम 3:45 बजे सेना के एमआई हैलीकॉप्टर से अयोध्या के लिए रवाना हो गए।
ये भी पढ़ें-बिजनौर: हरियाणा पुलिस की कस्टडी में मेडिकल स्टोर स्वामी की मौत, मिला शव