पीलीभीत: संपर्क मार्ग पर कराए गए निर्माण मामले में सहायक, अवर अभियंता को नोटिस जारी

पीलीभीत,अमृत विचार। ग्राम सिरसा सरदाह से महुआ जाने वाले संपर्क मार्ग पर कराए गए निर्माण कार्य की बदतर हालत की खबर को अमृत विचार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद अफसर संजीदा हो गए। इसकी जांच कराने के बाद पुन: निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। वहीं, सहायक और अवर अभियंता को कारण …
पीलीभीत,अमृत विचार। ग्राम सिरसा सरदाह से महुआ जाने वाले संपर्क मार्ग पर कराए गए निर्माण कार्य की बदतर हालत की खबर को अमृत विचार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद अफसर संजीदा हो गए। इसकी जांच कराने के बाद पुन: निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। वहीं, सहायक और अवर अभियंता को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: माधोटांडा की घनी आबादी में बन रही थी आतिशबाजी, दो गिरफ्तार
बता दें कि बीते दिनों गजरौला थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसा सरदाह से महुआ सम्पर्क मार्ग में कराए गए कार्य की अनियमित्ता को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें निर्माण कराई गई सड़क को बच्चों ने हाथ से ही उखेड़ दिया था। जिससे काम में धांधली उजागर हुई और जिम्मेदारों की फजीहत भी हुई थी।
इस खबर को अमृत विचार ने 19 अक्टूबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस पर लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता बरेली ने 20 अक्टूबर को मौके पर जाकर निरीक्षण किया था। इस दौरान अवगत कराया गया था कि सिरसा सरदाह से महुआ मुख्य सम्पर्क मार्ग (ग्रामीण मार्ग) की लम्बाई 1.490 किमी है। इस काम की कुल लागत 16.64 लाख रुपये है।
काम वित्तीय वर्ष 2021-22 सामान्य अनुरक्षण मद के अन्तर्गत स्वीकृत हुआ। इस काम में मै. आरएस इण्टरप्राईजेज, पीलीभीत को जिम्मेदारी दी गई। प्रथम दृष्टया टैंक कोट व सफाई की अत्यधिक कमी परिलक्षित होने के कारण कार्यस्थल पर ठेकेदार से बिटुमिनस सम्बन्धी सामग्री पीसी/सील कोट हटवाकर दोबारा उसी के व्यय पर चेतावनी देते हुए पुनः निर्माण कार्य प्रारम्भ करा दिया था। इस मामले में अधोमानक कार्य सम्पादित कराने वाले सहायक अभियन्ता सुरेन्द्र कुमार, अवर अभियंता अजय सिंह को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: बहनोई के घर आए झारखंड के श्रमिक की हादसे में मौत, मचा कोहराम