मुरादाबाद : कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को मिलेंगे एक करोड़ रुपये, शासन ने जारी किया बजट

मुरादाबाद : कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को मिलेंगे एक करोड़ रुपये, शासन ने जारी किया बजट

मुरादाबाद,अमृत विचार। कोविड संक्रमण और दुर्घटना में अनाथ हुए बच्चों के लिए अच्छी खबर है। भरण-पोषण के लिए शासन ने एक करोड़ रुपये की राशि जारी की है। बच्चों को छह माह की किस्त एक साथ जारी की जाएगी। जिले में ऐसे 500 बच्चे हैं जो संक्रमण के चलते अपने माता-पिता को गवां चुके हैं। …

मुरादाबाद,अमृत विचार। कोविड संक्रमण और दुर्घटना में अनाथ हुए बच्चों के लिए अच्छी खबर है। भरण-पोषण के लिए शासन ने एक करोड़ रुपये की राशि जारी की है। बच्चों को छह माह की किस्त एक साथ जारी की जाएगी। जिले में ऐसे 500 बच्चे हैं जो संक्रमण के चलते अपने माता-पिता को गवां चुके हैं। विभाग खातों में पैसा भेजने का काम शुरू कर दिया है।

कोरोना संक्रमण में जिन बच्चों के माता-पिता की मौत हो गई थी ऐसे बच्चों के लिए प्रदेश सरकार ने बाल सेवा योजना शुरू की थी। इसके तहत 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को प्रतिमाह 4,000 के हिसाब से तिमाही 12,000 रुपये दिए जा रहे हैं। साथ ही बोर्ड परीक्षा पूरी करने के बाद एक टेबलेट मुहैया कराया गया है। अनाथ बालिकाओं की शादी के लिए 1.10 लाख रुपये की सहायता का ऐलान योगी सरकार ने किया है।

310 बच्चे किए चिन्हित : कोरोना संक्रमण में अपनों को खोने वाले विभाग द्वारा अब तक 310 बच्चे चिन्हित किए गए हैं। इनमें से 280 ऐसे हैं जिनके सिर से पिता का साया तो किसी से मां का आंचल छिन गया। जबकि, 30 बच्चों को तो दोनों ही अकेला छोड़ गए। ऐसे बच्चों को विभाग की ओर से छह माह की एकमुश्त किस्त का भुगतान किया जाएगा। जबकि 10 नए आवेदन वाले बच्चों को नवंबर में पहले किस्त दी जाएगी।

114 बच्चे नॉनकोविड : विभागीय आंकड़ों के अनुसार 114 बच्चे ऐसे हैं जिनके परिजनों की दुर्घटना या फिर किसी बीमारी के चलते कोरोना से पहले ही मौत हो गई। ऐसे में विभाग द्वारा इनकी अलग से सूचना तैयार की गई है। इन्हें 2,500 प्रति माह के हिसाब से तीन किस्त का एक साथ भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा 73 बच्चे नए आवेदनकर्ता हैं।

बाल सेवा योजना के तहत मार्च से लाभार्थियों को भुगतान नहीं हुआ था। अब शासन से एक करोड़ रुपये मिला है। योजना के लाभार्थियों के खातों में पैसा भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। -नरेश चौहान, जिला प्रोबेशन प्रभारी अधिकारी

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बिना एलाइजा जांच के डेंगू की रिपोर्ट देने वाले स्वास्थ्य विभाग के निशाने पर, दी चेतावनी