गौतम बुद्ध नगर: सुरक्षा गार्ड की बंदूक से चली गोली, युवक घायल

गौतम बुद्ध नगर। यूपी के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) जिला के सूरजपुर थाना क्षेत्र के जीटा-दो स्थित एक पेट्रोल पंप पर कार्यरत सुरक्षा गार्ड की बंदूक से दुर्घटनावश गोली चल गई जिससे वहां खड़ा एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया …
गौतम बुद्ध नगर। यूपी के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) जिला के सूरजपुर थाना क्षेत्र के जीटा-दो स्थित एक पेट्रोल पंप पर कार्यरत सुरक्षा गार्ड की बंदूक से दुर्घटनावश गोली चल गई जिससे वहां खड़ा एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत खतरे से बाहर है।
थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप पर कार्यरत सुरक्षा गार्ड सुरेश की बंदूक अचानक नीचे गई जिससे दुर्घटनावश गोली चलने से पास में खड़े होकर कार का पंचर बनवा रहे सूर्यांश सक्सेना नामक युवक को जांघ में गोली लग गई। उन्होंने बताया कि युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सिंह ने बताया कि पुलिस ने सुरेश को हिरासत में ले लिया है और उसकी बंदूक को भी कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें:-यूपी के गौतम बुद्ध नगर में हाइड पार्क सोसायटी में दो गुट आपस में भिड़े, जानें मामला