बरेली: दरगाह शाहदाना वली के सालाना उर्स का पोस्टर हुआ जारी, 27 को परचम कुशाई से होगा उर्स का आगाज

बरेली: दरगाह शाहदाना वली के सालाना उर्स का पोस्टर हुआ जारी, 27 को परचम कुशाई से होगा उर्स का आगाज

बरेली, अमृत विचार। उर्स शाहदाना वली को लेकर दरगाह परिसर में बुधवार को उर्स का पोस्टर जारी किया गया। दरगाह के मुतवल्ली अब्दुल वाजिद खां नूरी बब्बू मियां की सरपरस्ती में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने बताया कि 27 अक्टूबर को परचम कुशाई से उर्स-ए-शाहदाना वली का आगाज होगा। …

बरेली, अमृत विचार। उर्स शाहदाना वली को लेकर दरगाह परिसर में बुधवार को उर्स का पोस्टर जारी किया गया। दरगाह के मुतवल्ली अब्दुल वाजिद खां नूरी बब्बू मियां की सरपरस्ती में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने बताया कि 27 अक्टूबर को परचम कुशाई से उर्स-ए-शाहदाना वली का आगाज होगा। परचम का जुलूस लाल मस्जिद हाजी अजहर बेग के निवास से चलेगा और दरगाह पहुंचेगा।

ये भी पढे़ं- बरेली: पंजाबी महासभा महिला यूनिट ने धूमधाम से मनाया दिवाली का रंगारंग कार्यक्रम

जहां दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन अहसन मियां द्वारा परचम कुशाई की रस्म अदा की जाएगी। ईशा की नमाज के बाद मुशायरे की महफिल सजेगी। 28 अक्टूबर को जुलूसे गागर व चादरों का जुलूस शाम 4 बजे चक नवादा से मरहूम अब्दुल करीम व महबूब साबरी के मकान से सूफी रिजवान रजा खां की कयादत में रवाना होगा, जो दरगाह पहुंचेगा। रात में नातो मनकबत की महफिल होगी। रात को 1.40 बजे मुफ्ती-ए-आजम हिन्द का कुल होगा। 29 अक्टूबर को ईशा की नमाज के बाद महफिले समा का आयोजन होगा।

30 को ठिरिया निजामत खां से चादरों का जुलूस व रात को महफिले समा होगी। 31 अक्टूबर को असर की नमाज के बाद शाम को 5:30 बजे शाहदाना वली का कुल होगा। रात को 9 बजे से महफिले समा होगी। 1 नवंबर को असर की नमाज के बाद शाम 5:30 बजे हजरत केले शाह बाबा का कुल शरीफ होगा। 2 नवंबर सुबह 10:30 बजे सैयद बाबा के कुल की रस्म के साथ उर्स का समापन हो जाएगा। वसी अहमद वारसी, युसूफ इब्राहिम, गफूर पहलवान, मिर्जा शाहब बेग,अब्दुल सलाम नूरी, खलील कादरी, शिरोज सैफ कुरैशी, शान खा, सईद खा, मुकर्रम बेग, इरफान गोसी, परवेज खां, जावेद खा, शानू गोसी, आसिफ सकलैनी, गुलन खा, हनीफ मियां आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: जनपद के किसानों को दी गई उपयोगी यंत्रों की जानकारी