मुरादाबाद : इको फ्रैंडली दिवाली मनाने का लिया संकल्प

मुरादाबाद, अमृत विचार। रोटरी क्लब मुरादाबाद ग्रेट द्वारा रंगारंग दीपोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। इको फ्रैंडली दिवाली मनाने और जरूरतमंदों के घर मिठाई एवं सामग्री पहुंचाने का संकल्प लिया। एमडीए स्थित एक होटल में कार्यक्रम की शुरूआत क्लब के सभी सदस्यों द्वारा लक्ष्मी-गणेश आरती व 101 दीयों की दीपमाला और रंगोली बनाकर हुआ। इसके बाद …
मुरादाबाद, अमृत विचार। रोटरी क्लब मुरादाबाद ग्रेट द्वारा रंगारंग दीपोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। इको फ्रैंडली दिवाली मनाने और जरूरतमंदों के घर मिठाई एवं सामग्री पहुंचाने का संकल्प लिया।
एमडीए स्थित एक होटल में कार्यक्रम की शुरूआत क्लब के सभी सदस्यों द्वारा लक्ष्मी-गणेश आरती व 101 दीयों की दीपमाला और रंगोली बनाकर हुआ। इसके बाद आंताक्षरी, हाऊजी समेत अन्य खेलों से मनोरंजन किया। महिलाओं ने फिल्मी गीतों पर नृत्य किया।
वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सुदेश आर्य, अंशु रस्तौगी, भावना रस्तौगी, रेखा पथिक, सुनीता रस्तौगी, कुसुम रस्तौगी, पूर्णिमा शर्मा, पूनम रस्तौगी को उपहार दिए गए। अध्यक्ष विजय अरोरा ने ईको फैंडली दीपावली मनाने पर जोर दिया। इससे पूर्व हरिद्रा, मैत्रेयी, परी और कनिष्का ने शिव स्तुति नृत्य किया। इस दौरान अमित रस्तौगी, एनी नीलम रस्तौगी, सागर रस्तौगी, अमित रस्तोगी, मनोज रस्तौगी, डॉ. गोविंद राज नौन्याल, प्रदीप, राकेश कुमार, हिमांशु राठौर, सुनील पथिक, यश रस्तौगी, संदीप आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: सड़क पर 15 फीट लंबा अजगर देख ठिठके राहगीर