बरेली: एलआईसी एजेंट को बाइक ने रौंदा, मौत
बरेली, अमृत विचार। घर से बाजार में सिलेंडर सही कराने जा रहे एलआईसी एजेंट को एक तेज रफ्तार बाइक रौंदते हुए चली गई। हादसे के बाद आसपास के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। …
बरेली, अमृत विचार। घर से बाजार में सिलेंडर सही कराने जा रहे एलआईसी एजेंट को एक तेज रफ्तार बाइक रौंदते हुए चली गई। हादसे के बाद आसपास के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की खबर के बाद मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है।
इज्जत नगर थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी निबासी बलजीत सिंह (49) पुत्र दीदार सिंह एलआईसी में बीमा एजेंट के पद पर काम करते थे। मंगलबार सुबह बह पैदल ही बाज़र में घर का चूल्हा सही कराने के लिए जा रहे थे। इसी बीच बह जैसे ही हवाई अड्डे रोड के सहीद गेट के पास पहुचे तभी एक तेज रफ्तार बाइक उन्हें रौंदते हुए निकक गयी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह काफी दूर जाकर गिरे। आसपास के लोग उन्हें आनन फानन में जिला अस्पताल में लेकर पहुचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के बेटे परमजीत ने बताया कि उसकी मां की 2 माह पहले बीमारी से मौत हो चुकी है।
अनियंत्रित होकर किसान पर चढ़ा ट्रैक्टर उपचार के दौरान मौत
किला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बाकरगंज निवासी 44 वर्षीय आबिद खा पुत्र बाबू खा खेती किसानी करता है। सोमवार रात करीब साढ़े सात बजे बह खेत की रखवाली के बाद पैदल घर लौट रहा था। इसी बीच रास्ते में अपने खेत से ट्रैक्टर लेकर लौट रहे एक किसान का ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर आबिद खा पर चढ़ गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां देर रात उनके उपचार के दौरान मौत हो गई।