बरेली: डीआरएम कार्यालय पर आयोजित हुई प्रेम ग्रुप की बैठक
बरेली, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल डीआरएम आशुतोष पंत की अध्यक्षता में मंडल स्तर पर पार्टिसिपेशन ऑफ रेलवे इम्प्लाइज इन मैनेजमेंट (प्रेम) ग्रुप की बैठक का आयोजन मंडल रेल कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। ये भी पढ़ें – बरेली: पेड़ों के कटान से जैव विविधता पर पड़ेगा खराब असर, पर्यावरण प्रेमियों ने दिया डीएम …
बरेली, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल डीआरएम आशुतोष पंत की अध्यक्षता में मंडल स्तर पर पार्टिसिपेशन ऑफ रेलवे इम्प्लाइज इन मैनेजमेंट (प्रेम) ग्रुप की बैठक का आयोजन मंडल रेल कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया।
ये भी पढ़ें – बरेली: पेड़ों के कटान से जैव विविधता पर पड़ेगा खराब असर, पर्यावरण प्रेमियों ने दिया डीएम को ज्ञापन
बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) विवेक गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) राजीव अग्रवाल, समस्त शाखा अधिकारियों, एनई रेलवे मजदूर यूनियन, ऑल इंडिया एससी एंड एसटी एसोसिएशन, प्रथम श्रेणी अधिकारी एसोसिएशन, रेलवे इम्प्लाइज ओबीसी. एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में मुख्य रूप से इज्जतनगर मंडल पर रेलवे की आय में वृद्धि करने वाले स्रोतों को बढ़ावा देने संबंधित पहलुओं पर चर्चा की गई।
बैठक का संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सनत जैन ने किया। बैठक के दौरान मुख्य रूप से रेल आवासों, ई ऑफिस, नई तकनीकों की कार्य प्रणाली में अतिशीघ्र समाहित करना, रेलवे अस्पतालों की व्यवस्था मजबूत करना, कार्य प्रक्रिया को सरल एवं सुव्यवस्थित बनाने, मानव शक्ति संसाधनों का समुचित उपयोग एवं दक्षता का विकास, कार्य प्रणाली में पारदर्शिता, रेल राजस्व में वृद्धि व रेल यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा आदि विषयों से संबंधित अनेक पक्षों पर विचार-विमर्श किया गया।
ये भी पढ़ें – बरेली जंक्शन पर 12 और त्योहार स्पेशल ट्रेनों का ठहराव, बिहार और पूर्वी यूपी के लिए चलेंगी 18 गाड़ियां