बेतालघाट: बारिश के चलते काश्तकारों की फसलों को हुआ भारी नुकसान

बेतालघाट, अमृत विचार। लगातर भारी बारिश के कारण तितोली गधेरे से भारी मलबा ग्राम सभा हली में ग्रामीणों के घर के समीप तक पहुंच गया। जिसके चलते ग्रामीणों ने ग्रामीणों ने औजारों की सहायता से मलबे व बरसाती पानी का रूट डायवर्ट किया और घरों को मलबे की चपेट में आने से बचाया। वहीं लगातार …
बेतालघाट, अमृत विचार। लगातर भारी बारिश के कारण तितोली गधेरे से भारी मलबा ग्राम सभा हली में ग्रामीणों के घर के समीप तक पहुंच गया। जिसके चलते ग्रामीणों ने ग्रामीणों ने औजारों की सहायता से मलबे व बरसाती पानी का रूट डायवर्ट किया और घरों को मलबे की चपेट में आने से बचाया।
वहीं लगातार हो रही भारी बारिश के चलते बेतालघाट क्षेत्र के काश्तकारों को भी काफी नुकसान हुआ है। भारी बारिश के कारण काश्तकारों की तैयार फसलें खेतों में ही बर्बाद हो गई है। किसानों की फसल धान, मडुवा, झुंगरा, भट्ट, गहत, तिलहन, मिर्च, आदि फसलें बारिश की जद में आकर नष्ट हो गई है। जिसके चलते काश्तकारों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। वहीं क्षेत्र के काश्तकारों ने सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग की है।