गडकरी ने Toyota Flex Fuel कार का पायलट प्रोजेक्ट किया लॉन्च, जानें खासियत

नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाईब्रिड आधारित फ्लैक्शी ईंधर के वाहनों से जुड़ी एक पायलट परियोजना की शुरुआत की है। गडकरी ने मंगवार को एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में फ्लैक्सी-फ्यूल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स-एफएफवी-एसएचईवी पर टोयोटा की अपनी तरह की पहली पायलट परियोजना की …
नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाईब्रिड आधारित फ्लैक्शी ईंधर के वाहनों से जुड़ी एक पायलट परियोजना की शुरुआत की है। गडकरी ने मंगवार को एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में फ्लैक्सी-फ्यूल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स-एफएफवी-एसएचईवी पर टोयोटा की अपनी तरह की पहली पायलट परियोजना की शुरुअत की गई है जो 100 फीसद पेट्रोल के साथ-साथ 20 से 100 प्रतिशत मिश्रित इथेनॉल तथा बिजली से चलेंगे।
ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने दिया शिंदे को ‘तलवार-ढाल’, उद्धव की ‘मशाल’ का होगा मुकाबला
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए कृषि विकास दर में 06 से 08 प्रतिशत की वृद्धि आवश्यक है तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए अतिरिक्त खाद्यान्न और चीनी को इथेनॉल में परिवर्तित करने की सख्त जरूरत है।
Launched Toyota’s first of its kind pilot project on Flexi-Fuel Strong Hybrid Electric Vehicles (FFV-SHEV) in India. #ऊर्जादाता_किसान#Urjadata_Kisan pic.twitter.com/BpilbB32eC
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) October 11, 2022
देश के ‘अन्नदाताओं’ को ‘ऊर्जादाता’ बनने के लिए प्रोत्साहित करते हुए गडकरी ने कहा कि इस पायलट परियोजना की सफलता इलेक्ट्रिक वाहनों का एक इको-सिस्टम तैयार कर इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में नये भारत की ऐसी भूमिका तैयार करेगा जिससे देश विश्व में इस क्षेत्र में अग्रणी देश होगा।
Today our dream has come true…!
Launched India’s first Flexi-Fuel Strong Hybrid Electric Vehicles (FFV-SHEV) which would run on 100% petrol as well as 20 to 100% blended ethanol and electric powertain with… pic.twitter.com/QmsrnXD1Qx— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) October 11, 2022
गौरतलब है कि फ्लेक्स-फ्यूल एक इंधन है जिसे गैसोलीन और मेथनॉल या इथेनॉल के साथ मिलाकर बनाया जाता है, जिसमें पेट्रोल की कम मात्रा और बाकी चीजों की ज्यादा मात्रा होती है। ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एसीएमए) के 62वें वार्षिक सत्र में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की थी कि वह भारत में पहली फ्लेक्स-फ्यूल कार का अनावरण करेंगे, जिसके बाद इस परियोजना पर तेजी काम चालू कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- नम आंखों से धरतीपुत्र का अंतिम संस्कार, अखिलेश ने दी मुखाग्नि, ‘नेताजी अमर रहे’ के नारों से गूंजा सैफई