अलीगढ़: लगातार हो रही बारिश से कई मोहल्लों में भरा पानी

अलीगढ़: लगातार हो रही बारिश से कई मोहल्लों में भरा पानी

अलीगढ़, अमृत विचार। चार दिन से लगातार हो रही बारिश से कई मोहल्लों में जलभराव हो गया है। हालांकि सुबह के बाद शहर में बारिश थमने से राहत महसूस हुई। शहर के अधिकांश इलाकों में जलभराव अभी आफत की तरह खड़ा हुआ है। पिछली बार की तरह इस बार भी सबसे बुरा हाल शाहजमाल, महेंद्र …

अलीगढ़, अमृत विचार। चार दिन से लगातार हो रही बारिश से कई मोहल्लों में जलभराव हो गया है। हालांकि सुबह के बाद शहर में बारिश थमने से राहत महसूस हुई। शहर के अधिकांश इलाकों में जलभराव अभी आफत की तरह खड़ा हुआ है। पिछली बार की तरह इस बार भी सबसे बुरा हाल शाहजमाल, महेंद्र नगर आदि इलाकों का है।

जहां जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त है। हालांकि नगर निगम टीमें लगातार पानी निकासी की कवायद में जुटी हैं। ज्यादा निचले इलाके अभी इस संकट से उबर नहीं पा रहे। इधर, सोमवार को जेएन मेडिकल कॉलेज में भी पानी निकासी में नगर निगम की टीम लगी और मेयर ने भी वहां का जायजा लिया।

सोमवार को भी शाहजमाल, जेएन मेडिकल कालेज, सेंट्रल पार्क, मैरिस रोड, दीवानी रोड, जवाहर भवन, महेंद्र नगर, अचल रोड, रामघाट रोड आदि इलाकों में पानी भरा रहा। हालांकि शाहजमाल व जेएन मेडिकल कॉलेज को छोड़ दें तो अन्य इलाकों में शाम होते होते पानी निकासी जारी थी। नगर निगम की टीमें भी सभी इलाकों में पानी निकासी के प्रयास में जुटी थीं।

ये भी पढ़ें-बुलंदशहर: गाड़ी से ऑपरेट करते थे अल्ट्रासाउंड सेंटर, स्वास्थ्य विभाग ने पकड़ा