Weather : सिर के बाल खड़े हो जाएं तो समझिए बिजली गिरेगी, पढ़ें मौसम वैज्ञानिक की सलाह

अभिषेक वर्मा, कानपुर। आकाश में बिजली चमक रही हो, और आपके सिर के बाल खड़े हो जाएं व त्वचा में झुनझुनी होने लगे तो फौरन नीचे झुककर कान बंद कर लें। क्योंकि यह इस बात का सूचक है कि आपके आसपास बिजली गिरने वाली है। यह कहना है सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन …
अभिषेक वर्मा, कानपुर। आकाश में बिजली चमक रही हो, और आपके सिर के बाल खड़े हो जाएं व त्वचा में झुनझुनी होने लगे तो फौरन नीचे झुककर कान बंद कर लें। क्योंकि यह इस बात का सूचक है कि आपके आसपास बिजली गिरने वाली है। यह कहना है सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पाण्डेय का। शहर में लगातार हो रही बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, साथ ही बिजली से बचने के उपाय भी बताए हैं।
डॉ. एसएन सुनील पाण्डेय ने बताया की बरसात के दिनों में आकाशीय बिजली अक्सर जानलेवा साबित होती है। खेतों में काम करने वाले, पेड़ों के नीचे पनाह लेने वाले, तालाब में नहाते समय बिजली चमकने पर इसकी आगोश में आने की संभावना अधिक रहती है। पर कुछ उपाय ऐसे हैं जिससे आकाशीय बिजली से बचा जा सकता है। राज्य सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा भी लोगों को सतर्क रहने के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है।
बिजली गिरने पर क्या करें
- बिजली का झटका लगने पर व्यक्ति को सीपीआर, कार्डियो पल्मोनरी रेसिटेंशन यानि कृत्रिम सांस देनी चाहिए। तत्काल प्राथमिक चिकित्सा देने की व्यवस्था करनी चाहिए।
इन बातों का रखें ध्यान
- घर के भीतर हों तो बिजली से संचालित उपकरणों से दूर रहें।
- तार वाले टेलीफोन का उपयोग नहीं करना चाहिए।
- खिड़कियां व दरवाजे बंद कर दें।
- बरामदे और छत से दूर रहें।
- ऐसी वस्तुएं जो बिजली के सुचालक हैं उनसे दूर रहें।
- धातु से बने पाइप, नल, फव्वारा, वाश बेसिन से दूर रहें।
- बिजली चमकते समय वृक्ष के नीचे न खड़े हों।
- ऊंची इमारतों वाले क्षेत्र में आश्रय न लें।
- समूह में खड़े होने से बचें।
- सफर के दौरान अपने वाहन से बाहर न निकलें।
- खुली छत वाले वाहन की सवारी न करें।
- तालाब और जलाशयों से दूर रहें।
- पानी के भीतर हैं या किसी नाव में हैं तो तुरंत बाहर आ जाएं ।
अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पाण्डेय के अक्टूबर में अभी तक 104.2 मिमी बारिश हो चुकी है। अगले दो दिन भारी बारिश होने की संभावना है। जिसको लेकर अलर्ट जारी है। उन्होंने बताया कि कि 12 अक्टूबर के पहले बेमौसम बारिश और बूंदा बांदी का दायरा बढ़ जाएगा। लंबे समय तक मौसम की गतिविधि बंगाल की खाड़ी के ऊपर विकसित होने वाली मानसून प्रणालियों के प्रभाव में है, जिससे दिल्ली सहित उत्तर भारत में मानसून जैसी स्थिति हो रही है। उन्होंने बताया कि लगातार बादल छाए रहने और छिटपुट बारिश ने दिन और रात दोनों समय पारे के स्तर को गिरा दिया है। दिन का तापमान लगभग 27-28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं, रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
पिछले कुछ वर्षों में अक्टूबर में बारिश
- 2009 : 45 मिमी
- 2010 से लेकर 2015 तक: शून्य
- 2016 : 20 मिमी
- 2017 से लेकर 2021 तक: शून्य
- 2022 में अभी तक : 104.2 मिमी
यह भी पढ़ें:- मुरादाबाद : 10 अक्टूबर को बंद रहेंगे कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल, बारिश के चलते लिया गया फैसला