रायबरेली: नाला निर्माण के लिए रोका पानी का निकास, खेतों व घरों में भरा पानी

रायबरेली, अमृत विचार। हरचंदपुर कस्बे में हो रहे नाले के पुल निर्माण से जल निकासी को रोक दिया गया, जिससे बीते दिनों हुई बरसात की वजह एक गांव के दर्जनों किसानों की फसल जलमग्न हो गई तो वही घरों में भी पानी भर गया है। गौरतलब है कि हरचंदपुर के पूरे मेहंदी लाल गांव में …
रायबरेली, अमृत विचार। हरचंदपुर कस्बे में हो रहे नाले के पुल निर्माण से जल निकासी को रोक दिया गया, जिससे बीते दिनों हुई बरसात की वजह एक गांव के दर्जनों किसानों की फसल जलमग्न हो गई तो वही घरों में भी पानी भर गया है।
गौरतलब है कि हरचंदपुर के पूरे मेहंदी लाल गांव में नाले पर पुल का निर्माण हो रहा है। पुल पर चल रहे कार्य को लेकर नाले पर बंधा लगाकर जल निकासी को रोक दिया गया है, वही जिले में हुई तीन दिनों से बारिश की वजह से जल जमाव हो गया जिसकी वजह से गांव के दर्जनों किसानों के खेतों में पानी भर गया और फसल जलमग्न हो गई। खेतो में खड़ी धान की फसल के जलमग्न होने से किसानों को लाखों रुपये नुकसान उठाना पड़ रहा है।
वही खेती के सहारे जीवन यापन करने वाले किसानों के सामने खाने का संकट उत्पन्न हो गया है। खेतों के साथ-साथ गांव में बने कई मकानों में बरसात का पानी घुस गया है जिससे उनका जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है, और जलभराव के कारण लोग गांव छोड़कर दूसरे स्थानों को पलायन कर चुके हैं। वही जिम्मेदार अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया है।
ये भी पढ़ें-वाराणसी: पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद की यौमे पैदाइश पर शान से निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी