बरेली: बारिश में भीगते हुए उर्स-ए-शराफती की कुल की रस्म में शामिल हुए अकीदतमंद

बरेली, अमृत विचार। शराफत मियां के 55वें कुल की रस्म के साथ शनिवार को उर्स-ए-शराफती का समापन हो गया। बारिश में भीगते हुए अकीदतमंद उर्स में शामिल हुए। सुबह 11 बजे कुल की फातिहा शुरू हुई। जिसके बाद सज्जादानशीन सकलैन मियां ने कुल की फातिहा पढ़ी। फातिहा के बाद अमन व चैन के लिए दुआ …
बरेली, अमृत विचार। शराफत मियां के 55वें कुल की रस्म के साथ शनिवार को उर्स-ए-शराफती का समापन हो गया। बारिश में भीगते हुए अकीदतमंद उर्स में शामिल हुए। सुबह 11 बजे कुल की फातिहा शुरू हुई। जिसके बाद सज्जादानशीन सकलैन मियां ने कुल की फातिहा पढ़ी। फातिहा के बाद अमन व चैन के लिए दुआ की गई। इससे पहले सकलैन मियां ने उर्स में आए जायरीन को खिताब किया।
ये भी पढ़ें : बरेली: BSA की लापरवाही!, देर से छुट्टी के आदेश कारण टीचर्स और स्टूडेंट्स भीगते हुए पहुंचे स्कूल
शनिवार सुबह कुरानख्वानी के साथ उर्स के चौथे दिन की शुरुआत हुई। बारिश के बावजूद लोगों में उर्स को लेकर उत्साह देखने को मिला। कुल की रस्म के दौरान बारिश की परवाह किए बगैर दूर दराज के इलाकों से पहुंचे। इसके अलावा देश विदेश से जायरीन उर्स में शिरकत करने आए हुए हैं। उर्स के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। जो अकीदतमंद उर्स में नहीं आ पाए उन्होंने ऑनलाइन उर्स में शिरकत की।