केरोसिन लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा युवक, आत्मदाह का किया प्रयास, बोला- पत्नी खाना नहीं देती

कानपुर, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब संचेडी के दरभंगतपुर गांव का रहना वाला विष्णुशंकर अवस्थी ने आत्मदाह का प्रयास किया। डीएम कार्यालय परिसर में मौजूद गार्ड और कर्मचारियों ने किसी प्रकार से उसे रोका। विष्णुशंकर ने बताया कि पत्नी उसे खाना नहीं देती और परेशान करती है। मामले …
कानपुर, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब संचेडी के दरभंगतपुर गांव का रहना वाला विष्णुशंकर अवस्थी ने आत्मदाह का प्रयास किया। डीएम कार्यालय परिसर में मौजूद गार्ड और कर्मचारियों ने किसी प्रकार से उसे रोका। विष्णुशंकर ने बताया कि पत्नी उसे खाना नहीं देती और परेशान करती है।
मामले की जानकारी के बाद सचेंडी पुलिस को बुलाया गया। संचेडी एसओ ने बताया कि विष्णुशंकर को उसके घर पर ले जाकर पत्नी से सुलह करा दी गई है। दरभंगतपुर गांव का रहने वाला विष्णुशंकर अवस्थी हाथ में केरोसिन का पीपा लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचता है।
परिसर पहुंचते ही वह आत्मदाह का प्रयास करने लगता है। चीख रहा था कि पत्नी परेशान करती है, घर के अंदर घुसने नहीं देती और खाना नहीं देती। चीख पुकार सुनकर वहां मौजूद कर्मचारियों और गार्ड ने उसे शांत कराया।
पूरी जानकारी करने के बाद संचेडी पुलिस को बुलाया गया। पुलिस से पूरे मामले की जांच कर उसके समाधान का आदेश दिया गया। एसओ संचेडी ने विष्णुशंकर अवस्थी के साथ दरोगा भेजा और पत्नी को समझाने के लिए कहा। पत्नी ने बताया कि विष्णुशंकर अवस्थी जुआ का लती है। 14 बीघा जमीन इस लत में बेच दिया। अब आर्थिक स्थिति खराब है। पुलिस ने दम्पती को समझाकर एक साथ रहने को कहा है।
यह भी पढ़ें:- गौतमबुद्ध नगर : महिला ने थाने में खुद पर डाला पेट्रोल, आत्मदाह की कोशिश पर पुलिस ने किया गिरफ्तार