बरेली: रिमझिम बारिश में निकली बनखंडी नाथ मंदिर से शोभायात्रा, झांकियों ने सभी का मन मोहा

बरेली, अमृत विचार। जोगीनवादा स्थित बनखंडी नाथ मंदिर से आज विशाल राम बारात शोभायात्रा निकाली गई। यह सभी के लिए सद्भाव का संदेश दे रही थी। रामलीला परिषद की ओर से निकाली गई राम बारात चक महमूद, दुर्गा नगर, सुरेश शर्मा नगर होते हुए बाबा बनखंडी नाथ मंदिर पर समाप्त होगी। इस दौरान लोगों ने …
बरेली, अमृत विचार। जोगीनवादा स्थित बनखंडी नाथ मंदिर से आज विशाल राम बारात शोभायात्रा निकाली गई। यह सभी के लिए सद्भाव का संदेश दे रही थी।
रामलीला परिषद की ओर से निकाली गई राम बारात चक महमूद, दुर्गा नगर, सुरेश शर्मा नगर होते हुए बाबा बनखंडी नाथ मंदिर पर समाप्त होगी। इस दौरान लोगों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए।

हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने पुष्प वर्षा भी की। कई जगहों पर राम बारात का स्वागत किया गया। रिमझिम बारिश के दौरान भी लोगों का उत्साह कम नहीं था। कार्यक्रम के आयोजन में मेला अध्यक्ष गिरधारी लाल साहू, हरीओम राठौर आदि मौजूद रहे।