हल्द्वानी: बापू और शास्त्री को किया नमन, मुजफ्फरनगर कांड के शहीदों की दी श्रद्धांजलि

हल्द्वानी: बापू और शास्त्री को किया नमन, मुजफ्फरनगर कांड के शहीदों की दी श्रद्धांजलि

हल्द्वानी, अमृत विचार। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की 153वीं जयंती पर पीडब्यूडी गेस्ट हाउस तिकोनिया में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। स्वराज हिंद फौज के संस्थापक एवं केन्द्रीय अध्यक्ष सुशील भट्ट की अध्यक्षता में हुई सभा में विभिन्न संगठनों के लोगों ने बापू और शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित …

हल्द्वानी, अमृत विचार। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की 153वीं जयंती पर पीडब्यूडी गेस्ट हाउस तिकोनिया में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। स्वराज हिंद फौज के संस्थापक एवं केन्द्रीय अध्यक्ष सुशील भट्ट की अध्यक्षता में हुई सभा में विभिन्न संगठनों के लोगों ने बापू और शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। वक्ताओं ने कहा कि आज भी गांधीजी और शास्त्री जी के विचार प्रासंगिक हैं। इस अवसर पर दो अक्टूबर को हुए मुजफ्फरनगर कांड के शहीदों को भी मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी गई।

वक्ताओं ने कहा कि एक अक्टूबर 1994 को मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे पर आंदोलनकारियों और पुलिस में कहासुनी हुई कि तभी अचानक नारेबाजी और पथराव शुरू हो गया। पथराव में तत्कालीन डीएम अनंत कुमार सिंह घायल हो गए। इसके बाद यूपी पुलिस ने क्रूरता से लाठीचार्ज किया और करीब ढाई सौ आंदोलनकारियों को हिरासत में ले लिया गया। इस बर्बरता के बीच स्थानीय लोगों ने महिलाओं और आंदोलनकारियों को अपने स्थानों पर शरण भी दी। मामले में खबर लगी तो देर रात तीन बजे के करीब 40 बसों से आंदोलनकारी रामपुर तिराहे पर पहुंचे तो फिर झड़प हुई। हालांकि, दो अक्टूबर 1994 के दिन मामला ज्यादा संघर्षपूर्ण स्थिति में पहुंच गया। इसमें यूपी पुलिस ने करीब 24 राउंड फायरिंग की जिसमें सात लोगों की जान चली गई और डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। इस कांड में दो दर्जन से अधिक पुलिसवालों पर रेप, डकैती, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसे मामले दर्ज हुए। साथ ही सीबीआई के पास सैकड़ों शिकायतें दर्ज हुई।

बैठक में गिरीश चन्द्र लोहनी, राज्य आंदोलनकारी हुकुम सिंह कुंवर, पहाड़ी आर्मी के हरीश रावत, सुरेश चन्द्र कपिल, उक्रांद नेता सुशील उनियाल, भुवन जोशी ,एडवोकेट मोहन कांडपाल, पार्षद रवि वाल्मीकि , प्रताप सिंह चौहान, खड़क सिंह बगड़वाल, ब्राह्मण महासभा के विशाल शर्मा, डॉ. जेड ए वारसी, वरिष्ठ पत्रकार धीरज भट्ट, आर्येन्द्र शर्मा, नारायण दत्त बड़ोला, प्रदीप पाठक, रवि गुप्ता, गणेश पांडे, कमल जोशी, कमलेश पड़लिया, विनोद जोशी, मनोज आर्या, पंडित सन्दीप पांडे, कौस्तुभ चंद्र मिश्रा, चन्द्रपाल सिंह दर्मवाल, केवलानंद तिवारी, बजरंगी नंबर वन आदि रहे।

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी में गेहूं खरीद के नए निर्देश, निर्धारित से अधिक स्टॉक मिलने पर क्रय केंद्र प्रभारी होंगे जिम्मेदार
बदायूं में तेज हवाओं और बूंदाबांदी से गेहूं की फसल को हुआ नुकसान, किसानों की बढ़ी चिंता
लखनऊः फाइलों में खो गयी यूनिक नंबर आईडी योजना, 2018 में तत्कालीन एसएसपी लखनऊ ने लागू की थी स्कीम
भदोही: सड़क दुर्घटना के बाद दलित पर हमला, बंधक बनाकर पीटा
डेविड वार्नर ने एयर इंडिया की उड़ान में देरी पर जताई नाराजगी, बोले-जब पायलट नहीं है तो प्लेन में क्यों बिठाते हो?
CM Yogi के आगमन पर कानपुर में बदला रूट...यहां से होकर न गुजरें, बिठूर में भी यातायात प्रतिबंध