रायबरेली : सवर्ण आयोग गठन के लिए क्षत्रिय कल्याण परिषद ने भरी हुंकार
अमृत विचार, रायबरेली। सताँव में अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष गंगा सिंह चौहान ने कहा है कि सवर्ण आयोग गठित करने, आरक्षण, आर्थिक आधार पर लागू करने और सवर्णों के लिए बने काले कानून (एससी एसटी एक्ट) को अविलम्ब समाप्त कराने के लिए शीघ्र ही बड़ा आन्दोलन चलाया जायेगा। सई …
अमृत विचार, रायबरेली। सताँव में अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष गंगा सिंह चौहान ने कहा है कि सवर्ण आयोग गठित करने, आरक्षण, आर्थिक आधार पर लागू करने और सवर्णों के लिए बने काले कानून (एससी एसटी एक्ट) को अविलम्ब समाप्त कराने के लिए शीघ्र ही बड़ा आन्दोलन चलाया जायेगा। सई नदी के सिरसा घाट स्थित मलिकमऊ कृषि वानिकी सहकारी समिति परिसर में आयोजित परिषद की बैठक मे अध्यक्षीय सम्बोधन मे श्री चौहान ने अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के गठन के उद्देश्य पर भी प्रकाश डाला।
बैठक को होमगार्ड्स के आईजी रणजीत सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित किया। उन्होने गुलामी की हर शिनाख्त मिटाने की जरूरत पर जोर दिया। इससे पूर्व कार्यक्रम मे पहुँचे क्षत्रिय संगठन के दोनो वरिष्ठ जनों का आईएफएफडीसी के पूर्व निदेशक विजय बहादुर सिंह ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर शानदार स्वागत किया।
दोनो पदाधिकारियों ने बाद मे समिति परिसर मे पौध रोपण भी किया। विजय बहादुर सिंह ने प्रान्तीय महा सचिव रमेश सिंह, प्रान्तीय युवा अध्यक्ष उग्रसेन सिंह, प्रतापगढ़ के जिलाध्यक्ष राम लखन सिंह, मेढ़ावाँ के राना प्रताप सिंह, अमेठी के अशोक सिंह, राजमूर्ति सिंह व दद्दन सिंह, राही के अमर बहादुर सिंह, गौरा के समर बहादुर व अमर बहादुर, पहाड़गढ़ के बीरेन्द्र विक्रम तथा लालगंज के आलोक सिंह को भी अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
बैठक मे रायबरेली इकाई का गठन किया गया। जिसमे अभिषेक प्रताप सिंह को जिलाध्यक्ष, महेश प्रताप सिंह को जिला कमेटी का संरक्षक के साथ कार्यकारिणी में विजय बहादुर सिंह व उदय भान सिंह को महामंत्री, रवि कुमार सिंह व सुनील कुमार सिंह (बच्चा सिंह) को मंत्री, प्रदीप कुमार सिंह को मीडिया प्रभारी एवम् बीरेन्द्र सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
कार्यक्रम आयोजक विजय बहादुर सिंह ने नव गठित जिला इकाई के सभी पदाधिकारियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सभा मे मुख्यरूप से संजय सिंह, अजय सिंह, धनञ्जय सिंह, सुन्दरम् सिंह, बच्चू सिंह, विमल देव सिंह, राम बहादुर सिंह, रामबली सिंह व सौरभ सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- पुलिसकर्मियों के साथ दबिश दे रहें होमगार्ड…जानें पूरा मामला