आजमगढ़: चार फरार बदमाशों पर रखा गया 25-25 हजार का इनाम
आजमगढ़, अमृत विचार। अपहरण मामले में फरार चल रहे चार फरार बदमाशों पर पुलिस अधीक्षक ने 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। एसपी अनुराग आर्य के अनुसार मेंहनगर थाना में दर्ज अपहरण के मामले में अभियुक्त विकास पटेल व अनिकेत पटेल निवासीगण सेमरा बीरभानपुर, थाना मऊ आईमा, जनपद प्रयागराज, अविनाश कुमार पटेल निवासी …
आजमगढ़, अमृत विचार। अपहरण मामले में फरार चल रहे चार फरार बदमाशों पर पुलिस अधीक्षक ने 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। एसपी अनुराग आर्य के अनुसार मेंहनगर थाना में दर्ज अपहरण के मामले में अभियुक्त विकास पटेल व अनिकेत पटेल निवासीगण सेमरा बीरभानपुर, थाना मऊ आईमा, जनपद प्रयागराज, अविनाश कुमार पटेल निवासी भगवती उर्फ खुटहना थाना होलागढ़ जनपद प्रयागराज व राजसिंह वर्मा उर्फ राजपटेल निवासी कलुआपार (हरिसेन बाजार) थाना सोरांव, जनपद प्रयागराज फरार चल रहे हैं। सभी पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ें.. अलीगढ़: मानदेय को लेकर आशा कार्यकत्रियों का कार्य बहिष्कार