हल्द्वानी: सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने किया जागरुक
हल्द्वानी, अमृत विचार। एक बार फिर महिला महाविद्यालय की होनहार छात्राओं और गुरुजनों ने सामाजिक योगदान दिया है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर इंदिरा प्रियदर्शनी राजकीय महिला स्नातकोत्तर वाणिज्य महाविद्यालय में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वयंसेवी छात्राओं ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जागरुकता रैली निकाली …
हल्द्वानी, अमृत विचार। एक बार फिर महिला महाविद्यालय की होनहार छात्राओं और गुरुजनों ने सामाजिक योगदान दिया है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर इंदिरा प्रियदर्शनी राजकीय महिला स्नातकोत्तर वाणिज्य महाविद्यालय में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वयंसेवी छात्राओं ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जागरुकता रैली निकाली और लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव बताए। शिविर का प्रारंभ स्वयंसेवियों ने लक्ष्य गीत गाकर किया।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर शशि पुरोहित, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, नगर उपायुक्त गौरव भसीन, एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ऋतु सिंह , एनएसएस जिला समन्वयक एलएम पांडे, जिला समन्वयक स्वीप सुरेश अधिकारी, स्वीप समिति सदस्य डॉ. नेहा सिंह आदि रहे।
इसके बाद एनएसएस और स्वीप की ओर से बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया। एनएसएस जिला समन्वयक एलएम पांडे ने मतदान से जुड़ी जानकारी दी। जिला समन्वयक स्वीप सुरेश अधिकारी ने आधार कार्ड और वोटर आईडी को लिंक करने के बारे में बताया। संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ऋतु सिंह ने किया। इस मौके पर प्राचार्य प्रोफेसर शशि पुरोहित, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ऋतु सिंह, महाविद्यालय की स्वीप समिति से डॉ. बीना जोशी ,डॉ. रश्मि पंत, डॉ. नेहा सिंह आदि रहे।