रामपुर: पालिका का लेखा कार्यालय सील होने से अधर में लटके कार्य, बढ़ीं परेशानियां
रामपुर, अमृत विचार। नगर पालिका का लेखा विभाग सील किए जाने से सारे काम पर रोक लग गई है। किसी भी मद का भुगतान नहीं हो रहा है, कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों, जनरेटर, डीजल, फागिंग, कीटनाशकों कर छिड़काव कार्य बंद हो गए हैं। इसके अलावा कर्मचारियों का वेतन भी रुकने के आसार बने हुए हैं। …
रामपुर, अमृत विचार। नगर पालिका का लेखा विभाग सील किए जाने से सारे काम पर रोक लग गई है। किसी भी मद का भुगतान नहीं हो रहा है, कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों, जनरेटर, डीजल, फागिंग, कीटनाशकों कर छिड़काव कार्य बंद हो गए हैं। इसके अलावा कर्मचारियों का वेतन भी रुकने के आसार बने हुए हैं। क्योंकि वेतन का भुगतान लेखा विभाग द्वारा कराया जाता है।
ऐसे में जब लेखा कार्यालय में सील लगी है तो ऐसी स्थिति में कार्य कैसे निपटाए जाएंगे। लेखा कार्यालय बंद होने से आम लोगों की जिंदगी भी प्रभावित होगी । ऐसे में कार्यालय में सील लगी होने के चलते समस्याओं को देखते हुए कार्यालय में वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। वैकल्पिक लेखा विभाग में लेखाकार सद्दाम पाशा तैनाती कर दी गई है।
19 सितंबर को स्वार टांडा विधायक अब्दुल्ला आजम के दो दोस्तों सालिम, अनवार की निशानदेही पर जौहर विश्वविद्यालय से साफ सफाई करने वाली मशीन को बरामद किया गया था। पुलिस ने मशीन की बरामदगी होने पर उसे पालिका का बताया था। लेकिन, इस मामले में पालिका अफसरों का दावा था कि हमारी जो मशीने है वह वर्कशाप में खड़ी हैं।
पालिकाध्यक्ष ने भी जौहर विश्वविद्यालय से मिलने वाली सफाई मशीन का नगर पालिका परिषद का होने से इंकार किया था। लेकिन, 20 सितंबर की रात पुलिस ने पालिका के दस्तावेज जलाते हुए पालिका के दो कर्मचारियों जुनैद और अखलाक को गिरफ्तार कर लिया था और जले अधजले दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया था। इसके बाद एसडीएम सदर निरंकार सिंह के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने पालिका के लेखा विभाग के कार्यालय पर सील लगा दी थी। सील लगने से पालिका में कार्य प्रभावित हो रहे हैं। पालिका प्रशासन ने समस्या को देखते हुए पालिका में वैकल्पिक व्यवस्था की है।
ईओ के बंद कमरे में पुलिस ने की पालिकाकर्मियों से पूछताछ
नगर पालिका परिषद के प्रकरण में पुलिस ने शुक्रवार को अधिशासी अधिकारी के कमरे में बैठकर पालिकाकर्मियों से पूछताछ की है। पालिकाकर्मियों द्वारा पालिका के दस्तावेजों को जलाने के मामले में पुलिस अन्य पालिकाकर्मियों से पूछताछ कर रही है।
चेयरमैन के निरीक्षण चलती थी दोनों की जोड़ी
नगर पालिका की चेयरमैन फात्मा जबी द्वारा शहर के मोहल्लों के निरीक्षण के दौरान पालिकाकर्मी अजीमुश्शान, जुनैद और अखलाक पालिकाध्यक्ष के साथ रहते थे। कागजात जलाने के वाले प्रकरण में चेयरमैन समेत चार लोग नामजद किए गए हैं। जिसमें पुलिस ने दो लोगों को पुलिस ने पकड़कर कार्रवाई कर दी है, जबकि चेयरमैन को अंतरिम जमानत मिल गई है। चेयरमैन के स्टेनो फरार चल रहे हैं।
लेखा विभाग सील होने से यह कार्य हो रहे प्रभावित
- ठेका कर्मचारियों का भुगतान रुका।
- मच्छरों से निजात के लिए फागिंग के बिलों का भुगतान रुका।
- पालिकाकर्मियों का भुगतान रुका
- पानी, बिजली के बिलों का भुगतान रुका।
- कूड़ा उठान कर्मचारियों का भुगतान रुका।
पालिका के जनहित कार्य चलाए जाने के लिए सहायक लेखाकार समीर पाशा को कार्यवाहक लेखाकार का कार्य प्रभार दिया गया है- डा. इंदुशेखर मिश्रा, पालिका अधिशासी अधिकारी।
ये भी पढ़ें- रामपुर: स्वास्थ्य विभाग को ढूंढे नहीं मिल रहे पूर्व मंत्री आजम खां, अधिवक्ता ने कही ये बात