बाराबंकी: पीएफआई का कोषाध्यक्ष नदीम हुआ गिरफ्तार, लखनऊ दंगों में भी आया था नाम

बाराबंकी: पीएफआई का कोषाध्यक्ष नदीम हुआ गिरफ्तार, लखनऊ दंगों में भी आया था नाम

बाराबंकी, अमृत विचार। देशभर में चल रही एनआईए की छापेमारी के दौरान ही गुरुवार को एसटीएफ ने बाराबंकी के थाना कुर्सी अंतर्गत गांव गौरहार मजरे बहरौली में नदीम नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का कोषाध्यक्ष बताया जा रहा है। सीएए और एनआरसी के विरोध में हुए लखनऊ में …

बाराबंकी, अमृत विचार। देशभर में चल रही एनआईए की छापेमारी के दौरान ही गुरुवार को एसटीएफ ने बाराबंकी के थाना कुर्सी अंतर्गत गांव गौरहार मजरे बहरौली में नदीम नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का कोषाध्यक्ष बताया जा रहा है। सीएए और एनआरसी के विरोध में हुए लखनऊ में हुए दंगों में नदीम का नाम प्रकाश में आया था।

बता दे,थाना कुर्सी के ग्राम बरौली मजरे गौरहार निवासी नदीम एनआरसी के विरोध में लखनऊ में हुए दंगों में मुख्य आरोपियों में से एक है। जिसे गिरफ्तार करने बुधवार रात करीब 2:00 बजे यूपी एसटीएफ स्थानीय पुलिस के साथ बहरौली गांव पहुंची। वहां पता चला नदीम अब लखनऊ में रहता है। लेकिन बुधवार को वह सीतापुर के महमूदाबाद कोई परीक्षा देने गया था। जिसके बाद वह आकर अपने घर पर रुका हुआ था। इसी बीच देर रात 2:00 बजे के करीब यूपी एसटीएफ की टीम बरौली गांव आ धमकी। वाहनों की संख्या और पुलिस के बूटों की आवाज से मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। ग्रामीणों के मुताबिक टीम ने नदीम के घर पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार करके कहीं लेकर चली गई है।

घर सहित पड़ोसियों की किलेबंदी
इससे पहले एसटीएफ टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ नदीम के घर के साथ-साथ आसपास के पड़ोसियों के घरों की भी किलेबंदी कर दी।जिससे नदीम उन्हें चकमा देकर भागने सकें। टीम जब घर के अंदर पहुंची तो नदीम एक कमरे दूसरे कमरे में चला गया। हालांकि जबरदस्त घेराबंदी के चलते वह भाग नहीं सका और आखिरकार पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी पूर्णेंदु सिंह ने एसटीएफ की दबिश और नदीम को गिरफ्तार की पुष्टि की है।
दिसबंर 2020 में प्रवर्तन निदेशालय की टीम भी नदीम के घर पहुंची थी। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने यहां उसके पूरे घर की अत्याधुनिक उपकरणों से सघन चेकिंग कर दीवार के अंदर तक पता लगाने की कोशिश की गई थी। कुछ दस्तावेज हाथ लगने पर टीम वापस चली गई थी।

मिले कुछ दस्तावेज
एसटीएफ को नदीम के पास से कुछ दस्तावेज प्राप्त हुए हैं। जिन दस्तावेजों को भारत की आंतरिक खुफिया एजेंसी खंगालने में जुटी हुई है। यह छापेमारी पूरे प्रदेश में जनपद सहित अन्य सौ संदिग्ध ठिकानों पर की गई है।

“देर रात 2:00 बजे के करीब एसटीएफ ने गौरहार गांव में दबिश दी है। एक नदीम नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर साथ ले गई है’
रामचंद्र सरोज प्रभारी निरीक्षक कुर्सी

यह भी पढ़ें-विस का विशेष सत्र 27 सितंबर को, प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर होगा विचार: भगवंत मान

ताजा समाचार

Kannauj में किशोर की रोटावेटर से कटकर मौत: खेत की जुताई करते समय हुआ हादसा, चालक ट्रैक्टर समेत फरार
44 दिन 13 शिकार 50 गांव में दहशत बरकरार : शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद स्कूलों में दिखा बाघ का डर
Kannauj में दुकानदार व पुत्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा: आरोपियों ने दुकान में रखी नकदी भी लूटी, इस बात पर हुआ विवाद...
लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दो घायल
Etawah में दो करोड़ रुपये के मोबाइल चोरी करने वाले गिरफ्तार: इस तरह किया था सारा खेल... जानकर सभी हैरान
शाहजहांपुर: ये सड़कें हादसों से दहल उठीं...पांच साल के मासूम समेत दो की मौत, छह घायल