लखनऊः State Ayurvedic College & Hospital में छात्रों ने प्रस्तुत किए अपने Innovative Ideas

लखनऊः State Ayurvedic College & Hospital में छात्रों ने प्रस्तुत किए अपने Innovative Ideas

लखनऊ, अमृत विचारः राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय टुड़ियागंज के मालवीय कक्ष में ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद नई दिल्ली द्वारा आयोजित नव प्रवर्तन आइडिया हैकाथन के अंतर्गत संस्था के स्नातक एवं परास्नातक छात्रों ने आयुर्वेद में नवाचार के लिए अपने प्रस्ताव प्रस्तुत किए।

छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रस्तावों के मूल्यांकन के लिए गठित कमेटी के सभी सदस्यों ने छात्रों के प्रस्तावों का मूल्यांकन किया। जिसमें डॉ. मुक्ता शुक्ला, डॉ. अभिषेक मिश्रा, आनंद पांडेय, आरती नायक, डॉ. संयुक्ता मिश्रा, डॉ. अलका सिंह, छात्रों के प्रस्तावों को चुन कर अग्रिम चक्र के मूल्यांकन के लिए आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद नई दिल्ली को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया। इस हैकाथन संगोष्ठी की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य प्रोफेसर माखनलाल ने की। कोआर्डिनेटर डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि संस्था में इसके अतिरिक्त एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेल का गठन किया गया है जिसमें आयुर्वेद में नवाचार और नवपरिवर्तन के लिए छात्रों को प्रेरित किया जा रहा है। संगोष्ठी में एक्सपर्ट कमिटी के अध्यक्ष संस्था के प्राचार्य प्रो. माखनलाल, प्रो. अंजना द्विवेदी, प्रो. आरबी यादव, डॉ. शची श्रीवास्तव, डॉ. गुरमीत राम, डॉ. शिखा शर्मा और कई छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.संजीव सक्सेना द्वारा किया गया। चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेद्र ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम आगे भी होते रहेंगे।

यह भी पढ़ेः Good News: बैंक शाखा बदलने पर नहीं बदलेगा PF कार्यालय, अब किसी भी बैंक से लें पेंशन का भुगतान