बदायूं: महिला डॉक्टर की बेटी का कराया गया मेडिकल टेस्ट, बीजेपी नेता पर अगवा करने का आरोप

बदायूं, अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में महिला चिकित्सक की बेटी को घर से उठाकर बंधक बनाने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। आरोपी अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य और भाजपा नेता मनोज मसीह, उनके दोनों बेटे और पत्नी की इस घटना से मुश्किलें बढ़ गई …

बदायूं, अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में महिला चिकित्सक की बेटी को घर से उठाकर बंधक बनाने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। आरोपी अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य और भाजपा नेता मनोज मसीह, उनके दोनों बेटे और पत्नी की इस घटना से मुश्किलें बढ़ गई हैं। भाजपा नेता के दबाव में आकर पहले तो पुलिस इस मामले को दबाने में जुटी रही, लेकिन यह घटना सुर्खियों में आई तो पुलिस ने आनन-फानन में भाजपा नेता और उनके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अगवा छात्रा को ढूंढ लिया। गुरुवार को पुलिस ने महिला अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया। अब पुलिस अगवा छात्रा के धारा 161 के तहत बयान दर्ज कर रही है। इसके बाद पीड़िता को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इधर, आरोपी भाजपा नेता या फिर उनके परिवार के किसी भी सदस्य को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

क्या है मामला?
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला चिकित्सक के मुताबिक 17 सितंबर की रात लगभग साढ़े नौ बजे वह अपने रिश्तेदार और बेटी के साथ घर में बातें कर रही थीं। इसी दौरान अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य भाजपा नेता मनोज मसीह और उनका बेटा ऋषभ मसीह, उनकी पत्नी अनीता घर में घुस आए। ऋषभ के हाथ में तमंचा था। वह महिला चिकित्सक की बेटी को ले जाने लगे। महिला चिकित्सक ने विरोध किया तो उनके साथ हाथापाई करते हुए जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। इसके बाद महिला चिकित्सक की बेटी पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया गया। पीड़ित छात्रा के चाचा और दादा जब आरोपी भाजपा नेता की कोठी पर बात करने पहुंचे तो उनको भी बंधक बना लिया गया। इसकी सूचना पर पुलिस ने उन लोगों को बंधनमुक्त कराया।

तहरीर देने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज करने से बचती रही पुलिस
महिला चिकित्सक ने 19 सितंबर को आरोपी भाजपा नेता, उनके बेटे और पत्नी के खिलाफ तहरीर दी। मगर, सिविल लाइंस पुलिस सदर कोतवाली और सदर कोतवाली पुलिस सिविल लाइंस स्थल बताते हुए पीड़ित महिला चिकित्सक को टहलाती रही। इस बीच अमृत विचार ने घटना को उजागर किया तो पुलिस ने आनन-फानन में मुकदमा दर्ज किया।

क्या कहना है पुलिस का ?
राजेश कुमार सिंह (प्रभारी निरीक्षक, सिविल लाइन) ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज है। महिला चिकित्सकी बेटी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद उसके कोर्ट में बयान कराए जाएंगे। बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : बदायूं: अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य, BJP नेता पर FIR, छात्रा को अगवा करने का लगा आरोप

ताजा समाचार

कानपुर में एकाउंटेंट ने हड़पे 50 लाख; मंटोरा आयल कंपनी का मामला, अपने व पत्नी के बैंक खाते में स्थानांतरित की रकम 
लखीमपुर खीरी: लैब टेक्नीशियन से जमीन बिक्री के बहाने 1.55 लाख हड़पे, रिपोर्ट दर्ज
100 बसों की चेसिस आई...कानपुर से जल्द दौड़ेंगी सड़कों पर; म्यूजिक सिस्टम, GPS प्रणाली समेत ये सुविधाएं रहेंगी
पीलीभीत गैंडा परियोजना पर सुरक्षा आकलन के लिए आई टीम, टाइगर रिजर्व का लिया जायजा
बहराइच: इलाज के लिए सांप को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचा युवक, जानें फिर क्या हुआ
अस्पताल का सर्वर हैक कर डाटा चोरी, बिटक्वाइन में मांगी फिरौती; कानपुर में हैकर ने धमकी भी दी, कहा- भुगतान नहीं किया...