अमरोहा: बिहारीपुर के जंगल में तेंदुआ दिखने पर कांबिंग

अमरोहा: बिहारीपुर के जंगल में तेंदुआ दिखने पर कांबिंग

अमरोहा/रहरा, अमृत विचार। तहसील क्षेत्र के गांव बिहारीपुर के जंगल में तेंदुआ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत है। मंगलवार की रात बिहारीपुर स्थित एक किसान के खेत में तेंदुआ बैठा होने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सभी लोग जान बचाकर मौके से भाग गए और घटना की सूचना पुलिस के साथ …

अमरोहा/रहरा, अमृत विचार। तहसील क्षेत्र के गांव बिहारीपुर के जंगल में तेंदुआ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत है। मंगलवार की रात बिहारीपुर स्थित एक किसान के खेत में तेंदुआ बैठा होने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सभी लोग जान बचाकर मौके से भाग गए और घटना की सूचना पुलिस के साथ वन विभाग के उच्च अधिकारियों को भेजी गई।

सूचना पर तत्काल रहरा थाना पुलिस पहुंच गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस के साथ जंगल में सर्च अभियान शुरू कर दिया। काफी रात होने के चलते पुलिस व ग्रामीण तेंदुए को नहीं पकड़ सके। ग्रामीण जयचंद सागर ने बताया कि जंगल में जानवर की सूचना पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची।

मामले में वन दरोगा सुमित राठी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी। पंजों के निशान को दिखावाया जा रहा है। जंगल में तेंदुआ है, अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : ‘यूनिवर्सिटी से चोरी का माल बरामद होने पर ट्वीट क्यों नहीं करते आजम और अब्दुल्ला’