काशीपुर: ठेला स्वामी ने बाइक सवार को घोंपा चाकू

काशीपुर, अमृत विचार। ठेले स्वामी ने बाइक सवार को चाकू घोपकर घायल कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। चांदपुर पोल्ट्री फार्म निवासी सोनू ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि शनिवार को वह सोना फार्म से ड्यूटी कर अपने …
काशीपुर, अमृत विचार। ठेले स्वामी ने बाइक सवार को चाकू घोपकर घायल कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। चांदपुर पोल्ट्री फार्म निवासी सोनू ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि शनिवार को वह सोना फार्म से ड्यूटी कर अपने घर जा रहा था।
रास्ते में एसआरएफ फैक्ट्री के पीछे रूम पर खाना देने के लिए रुका। इस बीच गड्डा कॉलोनी निवासी राजपाल ने ठेले से उसकी बाइक को टक्कर मार दी। शिकायत करने पर राजपाल ने गाली गलौज कर उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।