सरकार की हर जिले में तीन वाहन कबाड़ केंद्र खोलने की योजना- गडकरी

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि सरकार ने देश के हर जिले में कम से कम तीन पंजीकृत वाहन कबाड़ केंद्र खोलने की योजना बनाई है। गडकरी ने वाहन कलपुर्जा विनिर्माताओं के संगठन एसीएमए के सालाना कार्यक्रम में कहा कि सड़क मंत्रालय को रोपवे, केबल कार …

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि सरकार ने देश के हर जिले में कम से कम तीन पंजीकृत वाहन कबाड़ केंद्र खोलने की योजना बनाई है। गडकरी ने वाहन कलपुर्जा विनिर्माताओं के संगठन एसीएमए के सालाना कार्यक्रम में कहा कि सड़क मंत्रालय को रोपवे, केबल कार और फनिक्युलर रेलवे (केबल रेलवे) के लिए 206 प्रस्ताव मिले हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “सरकार हर जिले में तीन पंजीकृत वाहन कबाड़ सुविधाएं या केंद्र खोल सकती हैं।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल अगस्त में राष्ट्रीय वाहन कबाड़ नीति शुरू की थी और कहा था कि यह अनुपयुक्त और प्रदूषणकारी वाहनों को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने में मदद करेगा तथा संसाधनों के अनुकूलतम उपयोग वाली अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: श्रम विभाग तय करेगा स्कूल वाहन चालकों का वेतन, मांगा डाटा