बरेली: श्रम विभाग तय करेगा स्कूल वाहन चालकों का वेतन, मांगा डाटा

बरेली, अमृत विचार। श्रम विभाग के अनुसार अब प्राइवेट स्कूलों के वाहन चालकों को वेतन दिया जाएगा। इसको लेकर जिले के स्कूलों में वाहन चलाने वालों का डाटा मांगा गया है। आरटीओ ने स्कूलों से डाटा लेकर लखनऊ मुख्यालय भेज दिया है। बताया जा रहा है नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई भी …

बरेली, अमृत विचार। श्रम विभाग के अनुसार अब प्राइवेट स्कूलों के वाहन चालकों को वेतन दिया जाएगा। इसको लेकर जिले के स्कूलों में वाहन चलाने वालों का डाटा मांगा गया है। आरटीओ ने स्कूलों से डाटा लेकर लखनऊ मुख्यालय भेज दिया है। बताया जा रहा है नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई भी की जा सकती है। 27 सितंबर की सुबह 11 बजे कमिश्नरी सभागार में होने वाली संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में भी इसको लेकर चर्चा की जाएगी।

जिले में प्राइवेट स्कूल-कॉलेज काफी संख्या में हैं। इनमें करीब 900 चालक स्कूली वाहनों को चलाते हैं। लेकिन, अब इन चालकों के लिए खुशी की बात है। सरकार के आदेश के तहत अब चालकों को श्रम विभाग के मानक के अनुसार वेतन दिया जाएगा। प्रदेश मोटरवाहन नियमावली के यह फैसला लिया गया है।

स्कूलों से पता किया जा रहा चालकों को कितना दे रहे वेतन
आरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार ने बताया कि मुख्यालय से प्राइवेट स्कूलों का डाटा मांगा गया था। इसमें कहा गया कि सभी स्कूलों से पता करें कि वह स्कूली वाहन चलाने वालों को कितने रुपये वेतन दे रहे हैं। इसके बाद किसी स्कूली संचालक ने बताया कि वह चालक को 10 हजार, तो किसी ने बताया कि वह 11 और 12 हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से वेतन दे रहे हैं। इसके बाद जिले के सभी स्कूल संचालकों को डाटा जमा करने के बाद आरटीओ प्रवर्तन की तरफ से लखनऊ भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: शख्स ने महिला से की छेड़छाड़, पालतू कुत्ते ने बचाई आबरू