अयोध्या शहरी क्षेत्र में 12 घंटे भी नहीं मिल रही सप्लाई, बिजली कटौती से मचा हाहाकार

अयोध्या शहरी क्षेत्र में 12 घंटे भी नहीं मिल रही सप्लाई, बिजली कटौती से मचा हाहाकार

अयोध्या। कहने को रामनगरी अयोध्या विश्व में अपना मुकाम हासिल करने की ओर बढ़ रही है और घोषित तौर पर बिजली कटौती मुक्त भी है। लेकिन अयोध्या शहरी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। कई कई घंटे हो रही बिजली कटौती से हाहाकार मच गया है। पिछले करीब एक माह से शहर को …

अयोध्या। कहने को रामनगरी अयोध्या विश्व में अपना मुकाम हासिल करने की ओर बढ़ रही है और घोषित तौर पर बिजली कटौती मुक्त भी है। लेकिन अयोध्या शहरी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। कई कई घंटे हो रही बिजली कटौती से हाहाकार मच गया है। पिछले करीब एक माह से शहर को 12 घंटे भी ठीक से बिजली मयस्सर नहीं हो रही है। दिन में कई बार बिजली कटौती तो होती ही है रात में जब लोगों के आराम का वक्त होता है तो बिजली गुल हो जाती है।

रात में बिजली कटौती कभी आधे घंटे तो कभी दो दो घंटे गुल रहती है। शहर के कुछ हिस्सों में ओवरब्रिज भी बन रहे हैं। बिजली विभाग ओवरब्रिज निर्माण के चलते 132 केवी दर्शननगर सब स्टेशन से सप्लाई बंद करा देता है। विकल्प के तौर पर अमानीगंज और लालबाग उपकेंद्रों से शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों में काम चलाऊं बिजली दी जाती है। लेकिन ओवरब्रिज निर्माण की आड़ में बिजली विभाग के अफसर शहर के अन्य इलाकों में हो रही बिजली की अघोषित कटौती की परवाह नहीं करते।

शहर के चौक और नियावां बिजली घरों से जुड़े उपभोगताओं को ही नहीं बल्कि सिविल लाइंस, नाका, देवकाली, रिकाबगंज, साहबगंज, राठहवेली, रीडगंज, फतेहगंज सहित अन्य क्षेत्रों में भी करीब डेढ़ लाख की आबादी बिजली कटौती से परेशान हैं। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों और जिला प्रशासन को बिजली उपभोगताओ की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है बल्कि छोटे छोटे बकायेदारों से वसूली के लिए बिजली कनेक्शन काटने पर अधिक ध्यान देते हैं।

बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा जाने से बिजली पर आधारित रोजमर्रा के कामकाज और गृह उद्योग चौपट हो रहे हैं। 10 से 12 घंटे रोज हो रही बिजली कटौती के चलते दुकानदारों द्वारा जेनरेटर का उपयोग होने से ध्वनि एवं वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। वहीं बिजली के अभाव में घरों के इन्वर्टर चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। लोगो के घरों में फ्रीजर में रखे खाद्यान खराब हो जाते हैं।

शहर में हो रही बिजली कटौती के बारे में पूछे जाने पर मुख्य अभियंता मधांचल विद्युत वितरण निगम अयोध्या एक सिंह का कहना है कि शहर में कई जगह पुल निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके कारण दिन और रात के समय दो से चार घंटे सप्लाई बंद करनी पड़ती है। लेकिन यह सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जा रहा है कि रात के समय बिजली रहे इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराने के निर्देश सम्बंधित अधिशासी अभियंता को दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें-अयोध्या: उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती बनी मुसीबत, ओवरब्रिज निर्माण के चलते कई बार होता है ब्रेकडाउन