बरेली: स्वयं सहायता समूह के खातों में भेजा गया नौ लाख का भुगतान

बरेली: स्वयं सहायता समूह के खातों में भेजा गया नौ लाख का भुगतान

बरेली, अमृत विचार। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा फहराए जाने के लिए महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तिरंगा बनाए गए थे। करीब 12 समूह की महिलाओं ने तिरंगा बनाए थे, उनका भुगतान किए जाने के जिम्मेदार लापरवाही बरत रहे थे। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचने के बाद आखिरकार नौ लाख …

बरेली, अमृत विचार। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा फहराए जाने के लिए महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तिरंगा बनाए गए थे। करीब 12 समूह की महिलाओं ने तिरंगा बनाए थे, उनका भुगतान किए जाने के जिम्मेदार लापरवाही बरत रहे थे। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचने के बाद आखिरकार नौ लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया है। शेष भुगतान का मिलान करते हुए उनका भुगतान किया जा रहा है।

जिले में सात लाख तिरंगा फहराए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसके सापेक्ष महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा करीब 1.50 लाख तिरंगे बनाए गए थे। अमृत महोत्सव कार्यक्रम संपन्न होने के बाद भी जब महिला समूहों के खाते में रुपये नहीं पहुंचे तो वह भुगतान कराए जाने के लिए अधिकारियों के चक्कर काटने लगीं।

मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने मिलान कराया था, जिसमें भुगतान किए जाने में देरी हुई थी। जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि स्वयं सहायता समूह के बकाया नौ लाख रुपये का भुगतान करा दिया गया है, शेष धनराशि का भी जांच किए जाने के बाद भुगतान कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें – बरेली: निर्वस्त्र होने वाले रिश्तेदारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ताजा समाचार

पीलीभीत से टनकपुर जाने के लिए मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन, श्रद्धालुओं को मिलेगी सहूलियत
Stock Market: फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय, शुल्क घटनाक्रमों से तय होगी स्थानीय शेयर बाजार की दिशा
सिंगर एआर रहमान की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुए भर्ती
रूस और यूक्रेन ने रातभर किए एक-दूसरे पर हवाई हमले, 100 से अधिक ड्रोन देखे गए
Good News: योगी सरकार ने आउटसोर्स कर्मचारियों के लिये खोला खजाना, न्यूनतम मानदेय के साथ मिलेगा पीएफ, जानिए क्या होगी भर्ती प्रकिया
लखनऊ में फैला म्यांमार के साइबर ठगों का नेटवर्क, गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, छह की तलाश जारी, जानें कैसे बना रहे लोगों को शिकार