हल्द्वानी: AIMIM नहीं अब्दुल मतीन सिद्दीकी की पहली पसंद है ‘साइकिल’, वापसी पर अखिलेश यादव ने दी बड़ी जिम्मेदारी

हल्द्वानी, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और एआईएमआईएम के जरिए अपनी राजनीतिक मौजूदगी दर्ज कराने वाले दिग्गज नेता हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी में वापसी की है। लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद उन्हें उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी की भी जिम्मेदारी मिली है। समाजवादी पार्टी …

हल्द्वानी, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और एआईएमआईएम के जरिए अपनी राजनीतिक मौजूदगी दर्ज कराने वाले दिग्गज नेता हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी में वापसी की है। लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद उन्हें उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी की भी जिम्मेदारी मिली है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी की ओर से जारी पत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से शंभू पोखरियाल को उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष और निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एसएन सचान को राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।

राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी की ओर से जारी नियुक्ति पत्र।

अमृत विचार से बातचीत में हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने बताया कि उनकी विचारधारा सदैव समाजवादी रही। पार्टी की इसी विचारधारा और कार्यकर्ताओं की मोहब्बत ने उन्हें दोबारा से पार्टी ज्वाइन करने को मजबूर किया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में समाजवादी पार्टी को मजबूत करने और समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक ले जाने की दिशा में कार्य करेंगे। जिस विश्वास के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी दी है वह उसे शिद्दत से निभाएंगे। समाजवादी पार्टी में वापसी और नई जिम्मेदारी मिलने के दौरान जावेद सिद्दीकी और परिजन मौजूद रहे।

बताते चलें कि हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी काफी लंबे समय तक समाजवादी पार्टी के साथ थे। साल 2016 में उन्होंने सपा छोड़कर कांग्रेस ज्वॉइन की थी। साल 2022 में कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को पत्र लिखा था, लेकिन कोई ठोस जवाब न मिलने पर उन्होंने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM में शामिल हो गए थे। अब एक बार फिर अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है जिसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी उत्साह है।