बरेली: बच्चा चोर के शक में संदिग्ध को पकड़ कर पब्लिक ने पीटा, किया पुलिस के हवाले
बरेली, अमृत विचार। देहात में बच्चा चोर का खौफ लोगों में इस कदर भरा हुआ है। उन्हें हर संदिग्ध बच्चा चोर नजर आ रहा है। जिस कारण वह किसी भी संदिग्ध को बच्चा चोर समझ कर उसकी पिटाई कर दे रहे हैं। सोमवार को राजस्थान की महिलाओं को बच्चा चोर समझ कर उन्हें घेर लिया …
बरेली, अमृत विचार। देहात में बच्चा चोर का खौफ लोगों में इस कदर भरा हुआ है। उन्हें हर संदिग्ध बच्चा चोर नजर आ रहा है। जिस कारण वह किसी भी संदिग्ध को बच्चा चोर समझ कर उसकी पिटाई कर दे रहे हैं।
सोमवार को राजस्थान की महिलाओं को बच्चा चोर समझ कर उन्हें घेर लिया था। उससे पहले एक बाबा और दो लोगों को बच्चा चोर समझ कर जनता ने जमकर पीटा था। आज भी शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जाफर पुर में भीख मांगने वाले युवक को बच्चा चोर समझकर लोगों ने पहले तो जमकर पीटा और उसके बाद उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। देहात क्षेत्र में हालांकि अभी तक कोई बच्चा चोरी की घटना नहीं हुई है, लेकिन लोगों में खौफ बरकरार है। लोग अपने बच्चे को स्कूल भेजने से भी कतरा रहे हैं।
रात में कर रहे गांव वाले चौकीदारी
क्षेत्र में ड्रोन कैमरा देखे जाने से बच्चा चोर गिरोह के संदेह में कई गांवों में खौफ है। जिसको लेकर अब गांव वाले बारी -बारी से जागकर पहरेदारी कर रहे हैं। गांव के आसपास से गुजरने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। यहां तक कि लोगों ने अपने घरों से बच्चों को निकालने पर पाबंदी लगा दी है।
ये भी पढ़ें- बरेली: वेतन न मिलने से नाराज कर्मचारियों ने ठेकेदार के खिलाफ खोला मोर्चा, एसीएम को सौंपा ज्ञापन