लखनऊ : कायाकल्प की टीम पहुंची सिविल अस्पताल, स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता की कर रही है जांच

लखनऊ, अमृत विचार । राजधानी के हजरतगंज स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता जांचने आज कायाकल्प की टीम पहुंची है। 7 सदस्यीय टीम ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। बताया जा रहा है कि टीम ने करीब 500 बिन्दुओं पर अस्पताल की व्यवस्था को परखा है। टीम द्वारा किये गये …
लखनऊ, अमृत विचार । राजधानी के हजरतगंज स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता जांचने आज कायाकल्प की टीम पहुंची है। 7 सदस्यीय टीम ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। बताया जा रहा है कि टीम ने करीब 500 बिन्दुओं पर अस्पताल की व्यवस्था को परखा है। टीम द्वारा किये गये मूल्यांकन के बाद पूरे प्रदेश में अस्पताल की रैंकिंग तय होगी,यदि प्रदेश में अस्पताल की रैंकिंग अच्छी आती है,तो पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा
साल 2016 में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल का कायाकल्प् मूल्यांकन हुआ था,जिसमें इस अस्पताल ने अपनी गुणवत्ता के चलते पूरे प्रदेश में 5वां स्थान प्रात्प किया था। उसके बाद से ही सिविल अस्पताल की रैंकिंग बेहतर नहीं रही है और इस अस्पताल को सांत्वना पुरस्कार से ही काम चलाना पड़ा है। इस साल एक बार फिर कायाकल्प के जरिये अस्पतालों के मुल्यांकन का कार्य शुरू हुआ,पूरे प्रदेश के 75 अस्पतालों का मूल्यांकन होना है। वहां की स्वास्थ्य व्यवस्था एक बार फिर परखी जायेगी। कायाकल्प की टीम सभी अस्पतालों का मूल्यांकन अपनी रिपोर्ट देगी,उसके बाद अस्पतालों की रैंकिंग तैय होगी और पुरस्कार मिलेगा।
इसी के तहत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में पहुंची टीम का नेतृत्व एसजीपीजीआई के अस्पताल प्रशासन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजेश हर्षवर्धन कर रहे थे, उनके साथ डॉ अमित शुक्ला,रामायन, डॉ अमरजीत , डॉ. आकांक्षा चौधरी,डॉ. शैल्वी वर्मा,डॉ. ओम प्रकाश उपस्थित रहे। टीम ने अस्पताल के फार्मेसी, इमरजेंसी, पीडियाट्रिक विभाग समेत अन्य विभागों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान टीम ने अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था का विशेष निरीक्षण किया है।
यह भी पढ़ें –FIFA Lifts AIFF Ban : बाइचुंग भूटिया ने फीफा के फैसले का किया स्वागत, कहा- यह बदलाव का समय