पाकिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से कई शहर हुए तबाह, आपातकाल की स्थिति घोषित

पाकिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से कई शहर हुए तबाह, आपातकाल की स्थिति घोषित

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में भारी मानसूनी बारिश और बाढ़ से व्यापक स्तर पर नुकसान हुआ है। मीडिया की मंगलवार को रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई। डॉन न्यूज की एक रिपोर्ट में बताया कि खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने सोमवार को चार जिलों में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी, पंजाब के डेरा गाजी खान और राजनपुर …

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में भारी मानसूनी बारिश और बाढ़ से व्यापक स्तर पर नुकसान हुआ है। मीडिया की मंगलवार को रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई। डॉन न्यूज की एक रिपोर्ट में बताया कि खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने सोमवार को चार जिलों में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी, पंजाब के डेरा गाजी खान और राजनपुर जिलों और अन्य बाढ़ प्रभावित हिस्सों में राहत सामग्री भेजी गई।

रिपोर्ट के अनुसार, गिलगित-बलूचिस्तान में ग्लेशियर के पिघलने से होपर घाटी और नगर खास जलमग्न हो गए तथा छोटे-छोटे गांव में पानी भर गया, इस बाढ़ से लगभग 50 परिवार बेघर हो गए। बाढ़ प्रभावित कई परिवारों को यहां के राहत शिविर में भेज दिया गया। पंजाब और बलूचिस्तान के बीच प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग को बहाल करने के प्रयास जारी हैं। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दो अलग-अलग बैठकों में स्थिति का जायजा लिया और इसी दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय संस्थानों को बाढ़ से हुए नुकसान को अवगत कराने के लिए एक दानदाताओं का सम्मेलन आयोजित करने का फैसला किया। डॉन की रिपोर्टों के अनुसार, शरीफ ने बाढ़ प्रभावितों के लिए 40 हजार शिविर और एक लाख राशन के पैकेट तत्काल उपलब्ध कराने का आदेश दिया।

सिंधु नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। प्रशासन ने बताया कि 26 अगस्त से पहले जल स्तर कम होना शुरू नहीं होगा। यहां बचाव कार्य जारी है। हेलीकॉप्टर के माध्यम से बाढ़ प्रभावित लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है और उनके लिए वाहनों से जनजातीय क्षेत्रों में राशन, दवाएं और तंबू भेजे जा रहे हैं। पंजाब और बलूचिस्तान के बीच डेरा-क्वेटा राजमार्ग भूस्खलन के कारण बाधित रहा। बलूचिस्तान में, क्वेटा, सोहबतपुर, मुसखाइल, दुकी, डेरा बुगती, चमन और लोरलाई जिलों के निवासी सुरक्षित स्थान पर चले गए।

ये भी पढ़ें:- मानवाधिकार आयोग ने पूर्व राष्ट्रपति से गोटबाया राजपक्षे को सुरक्षा मुहैया कराने का किया अनुरोध